सीहोर: मध्य प्रदेश से एक दिलचस्प घटना सामने आई है। सीहोर में एक चायवाले ने मध्य प्रदेश के विधायक का रास्ता रोक दिया। विधायक अपनी कार में जा रहे थे और चायवाले ने रास्ता रोककर अपना कई सालों से बकाए पैसे की मांग करने लगा। बताया जा रहा है कि चाय वाले ने विधानसभा चुनाव के समय लोगों को चाय पिलाई थी जिसके 30 हजार रुपए थे, जिसको लेकर चाय वाले ने विधायक करण सिंह वर्मा को घेर लिया। ये मामला मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर इलाके की है। चाय बेचने वाले ने बीजेपी विधायक को रोका और कहा कि वह उनके 30,000 रुपये दे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बता दें कि सीहोर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला भी है।
विधायक ने पी ली 30 हजार की चाय!
चाय वाले ने बीच सड़क पर विधायक Karan Singh Verma की गाड़ी रोककर कर दी फजीहत
दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव में विधायक Karan Singh Verma ने 30 हजार रूपये की चाय पी और और कार्यकर्ताओं को पिलवा दी,लेकिन उसके पैसे अब तक नहीं दिए।
#VideoViral #MPNews pic.twitter.com/GYt3GDLoXA
— Chandani Sahu (@Chandanijk) November 19, 2022
‘विधायक ने पी ली 30 हजार की चाय‘
दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव में विधायक करण सिंह वर्मा ने लगभग 30 हजार रूपये की चाय पी और और कार्यकर्ताओं को पिलवा दी,लेकिन उसके पैसे अब तक नहीं दिए। विधायक को चायवाला जमकर खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहा। विधायक को खरी-खोटी सुनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियों में इस बात को स्वयं विधायक करण सिंह वर्मा भी स्वीकार कर रहे हैं।
बताते चलें कि मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और राजनेताओं ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करना शुरू कर दिया है। पूर्व राजस्व मंत्री व विधायक करण सिंह वर्मा को इस दौरान शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा। विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे।