मंगलुरु: कर्नाटक के Mangaluru से हिट एंड रन का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यह खतरनाक हादसा उस समय हुआ जब मंगलुरु कॉर्पोरेशन स्विमिंग पूल के पास 5 लड़कियां फुटपाथ पर जा रही थी कि तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने सभी लड़कियों को टक्कर मार दी और वहां से कार चालक कार को लेकर फरार हो गया।। कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि टक्कर लगने के बाद लड़कियां हवा में उछल गई। एक लड़की तो दूर फूटपाथ पर जाकर गिरी। घटना में एक लड़की की मौत हो गई है और 4 अन्य घायल बताई जा रही हैं। घटना बुधवार शाम 4 बजे मेंगलुरु के लेडीहिल इलाके के पास हुई।
Today in Mangalore near Ladyhil, Lalbag.
Dont know why news chanels dont get such a big accident in #Mangalore .#Mangaluru #Karnataka #India #Bharath #Accident@aajtak @ABVPVoice @airnewsalerts @AmitShahOffice @AsianetNewsSN @CNBCTV18News @tv9kannada @powertvnews @publictvnews pic.twitter.com/489utBVDOf— Ranju (@RNJ53) October 18, 2023
मृतक महिला की पहचान 23 साल की रुपाश्री के तौर पर हुई है। चार घायलों में तीन नाबालिग हैं. पुलिस के मुताबिक, कमलेश ने महिलाओं को टक्कर मारने के बाद अपनी कार एक कार शो रूम के सामने खड़ी कर दी और घर भाग गया हालांकि पुलिस ने आरोपी बलदेव के खिलाफ धारा 279 (तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाना), 337 (दूसरों के जीवन या निजी सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना), 338 (दूसरों के जीवन या निजी सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से गंभीर चोट पहुंचाना) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304(ए) (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।