BJP ने साधा हरीश रावत की किसान यात्रा पर निशाना, भट्ट ने कहा – अपनी राजनैतिक जमीन बचाने के लिए किसानों की जमीन का सहारा ले रहे हरदा !

खबर उत्तराखंड

देहरादून: भाजपा ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर किसान यात्रा को उनकी राजनैतिक जमीन बचाने की असफल कोशिश बताया है । प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, सरकार में रहते कांग्रेस ने किसानों की कभी चिंता नहीं की, जबकि आज केंद्र और राज्य सरकार की अनेकों योजनाएं किसानों की आर्थिकी बदलने का काम कर रही है ।

कांग्रेस की किसान यात्राओं को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए महेंद्र भट्ट ने कहा, केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि, सॉइल हेल्थ कार्ड, फसल बीमा, फसलों की एमएसपी में रिकॉर्ड वृद्धि का लाभ राज्य के किसानों को मिल रहा है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में चीनी मिलों पर गन्ना किसानों की बकाया राशि तय समय में सुनिश्चित करवाई गई, अन्न योजना का सर्वाधिक लाभ राज्य को देने के उद्देश्य से मिलेट योजना का बेहतर ढंग से लागू किया जा रहा है, बागवानी को लेकर कीवी, सेब, अखरोट आदि अन्य उत्पादों को लेकर बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है । इन तमाम कोशिशों से प्रदेश के किसानों की आर्थिकी में सुधार आ रहा है । प्रदेश जहां तक सवाल है हरिद्वार में आई आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सीएम धामी के निर्देश पर समुचित मुआवजा दिया जा रहा है । कृषि मंत्री गणेश जोशी और आपदा एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज लगातार क्षेत्रीय किसानों के संपर्क में हैं और उनकी समस्याओं के निवारण के लिए लगातार प्रयासरत हैं ।

उन्होंने हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा कि अपनी राजनैतिक जमीन बचाने के लिए हरदा, किसानों की जमीन का सहारा लेने की असफल कोशिश कर रहे हैं ।

यही वजह है कि आगामी लोकसभा चुनावों में स्पष्ट नजर आ रही पराजय को देखते हुए वे हरिद्वार से बाहर ही नहीं निकल पा रहे हैं । वे लगातार एक के बाद एक वहां के मुद्दों पर आंदोलन शुरू करते हैं लेकिन स्थानीय जनता और किसानों का सहयोग उन्हे नहीं मिल रहा है । क्योंकि किसानों ने उनकी सरकार में दुर्दर्शा का दौर भी देखा है, लिहाजा वे कांग्रेस पार्टी की भ्रम फैलाने की साजिश ने नही फंसती है । प्रदेश की जनता के साथ हरिद्वार के किसानों का आशीर्वाद भी भाजपा के साथ है, जिसपर उन्होंने पंचायत चुनावों में प्रचंड जीत के साथ मुहर लगाई थी । उन्होंने व्यंग किया कि हरदा की दाल इस बार भी नही गलने वाली क्योंकि धर्मनगरी में आगे भी कमल ही खिलाने का मन जनता ने बनाया हुआ है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *