नशेबाज लड़कियों का बीच सड़क पर हंगामा, पत्रकार के साथ की बदतमीजी, बेबस दिखी पुलिस !

क्राइम राज्यों से खबर

आसनसोल: पश्चिम बंगाल के आसनसोल के बीएनआर मोड़ पर शुक्रवार शाम करीब 9 बजे शराब के नशे में चूर आसनसोल इंजिनियरिंग कॉलेज की तीन लड़कियों ने ट्रैफिक पुलिस के सामने घंटों जमकर हंगामा मचाया, शराब के नशे में तीनों लड़कियां कुछ इस कदर मदहोश थी कि वह सड़क पर दुर्गा-पूजा पंडाल घूमने जा रहे लोगों के साथ बेवजह उलझकर उनसे गाली गलौज करती नजर आईं।

न्यूज कवर करने गए पत्रकार के साथ बत्तमीजी

यहां तक कि एक स्कूटी सवार व्यक्ति को रोककर ट्रैफिक पुलिस के सामने ही उसके साथ हाथापाई भी शुरू कर दी, नशे की हालत में तीनों लड़कियों के द्वारा किए गए हंगामे को देख घंटों तक ट्रैफिक जाम रहा। वहीं घटना की खबर सुनकर न्यूज कवर करने गए एक पत्रकार के साथ भी तीनों लड़कियां उलझ गईं। यही नहीं उन्होंने, पत्रकार के साथ गाली गलौज तो की ही, उसके ऊपर हाथ भी छोड़ दिया।

मूकदर्शक बनी पुलिस

यह पूरा वाकया आसनसोल साऊथ ट्रैफिक पुलिस के सामने हुआ और इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही, जब ट्रैफिक पुलिस द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया तब मजबूरन मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी साऊथ थाना पुलिस फाड़ी को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची साऊथ थाना पुलिस फाड़ी ने नशे में धुत तीनों लड़कियों को साऊथ थाना पुलिस फाड़ी ले गई। बताया जा रहा है कि तीनों लड़कियां आसनसोल इंजिनियरिंग कॉलेज की छात्रा हैं, फिलहाल पुलिस तीनों लड़कियों से पूछताछ कर रही है। वहीं तीनों लड़कियों के परिवार वालों से भी बात करने की कोशिश की जा कर रही है।

चाक-चौबंद व्यवस्था नाकाम 

बताते चलें कि देशभर में दुर्गोत्सव का माहौल है, लोग अपने -अपने परिजनों के साथ मां दुर्गा का दर्शन करने पूजा पंडाल जा रहे हैं। इस दौरान लोगों को किसी तरह की कोई दिक्क्त ना हो, इसके लिए पुलिस ने हर चौक -चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की हुई है, जगह -जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं, सड़क पर जाम ना लगे, इसके लिए पुलिस ने अलग-अलग रूट बना रखे हैं। हालांकि सड़क पर नशे में धुत लोगों के द्वारा हंगामा मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की है, शायद यही कारण है कि बीच सड़क पर नशे में चूर लड़कियों के द्वारा कुछ इस तरह का हंगामा देखने को मिला है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *