मूर्ति विसर्जन के दौरान महिलाओं ने फेंका गुलाल, तो दारोगा गुस्से मे हुआ लाल, देने लगा गालियां,… ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित मूर्ति लेकर थाने पहुंच गए आक्रोशित लोग

क्राइम राज्यों से खबर

बस्ती: यूपी के बस्ती जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान हंगामा हो गया. लोग एक दारोगा की कार्यशैली से इस कदर खफा हुए कि विसर्जन की बजाय वो मूर्ति को लेकर थाने पहुंच गए. उन्होंने काफी देर तक थाने में बवाल काटा. इस घटनाक्रम से पुलिसवालों के हाथ-पांव फूल गए. हालांकि, काफी-मनौव्वल के बाद लोग मूर्ति विसर्जन के लिए राजी हो गए. आइए जानते पूरा मामला…

बताया जा रहा है कि देर शाम जिस वक्त लोग मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे तभी ड्यूटी पर तैनात एक दारोगा के ऊपर किसी महिला ने गुलाल (रंग) फेंक दिया. गुलाल फेंके जाने से दारोगा इतना खफा हुआ कि उसने महिलाओं पर गालियों की बौछार कर डाली. गाली-गलौज की घटना से लोग दारोगा पर भड़क उठे.

आक्रोशित महिलाएं और पुरुष मूर्ति लेकर स्थानीय थाना कप्तानगंज जा पहुंचे. लोगों ने उच्च अधिकारियों से दारोगा की शिकायत की और उसपर एक्शन लेने की मांग की. हालात को संभालते हुए थाना प्रभारी ने उनको समझाने कोशिश की. काफी देर बाद वे मूर्ति लेकर वहां से विसर्जन के लिए रवाना हुए.

आक्रोशित लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित मूर्ति लेकर थाने पहुंच गए

दरअसल, पूरा मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र का है. जहां मंगलवार देर शाम तक मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान लहिलवारा गांव की मूर्ति भी विसर्जन के लिए आई थी. जिसमें सैकड़ों की संख्या महिलाएं और पुरूष श्रद्धालु शामिल थे. तभी एक दारोगा के ऊपर किसी महिला ने रंग फेंक दिया.

आरोप है कि रंग फेंके जाने से नाराज दारोगा ने महिलाओं को भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी. जिससे आक्रोशित लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित मूर्ति लेकर थाने पहुंच गए. मामले की भनक जैसे ही थानाध्यक्ष और नायब तहसीलदार कप्तानगंज को लगी तो वे तुरंत ही थाने पहुंच गए. थाने पर काफी देर हंगामा हुआ. हालांकि, बाद में एसओ कप्तानगंज के समझाने के बाद आयोजक मूर्ति लेकर विसर्जन के लिए पंडूल घाट की तरफ रवाना हो गए.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *