नर्मदापुरम: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक पुलिस कॉन्स्टेबल मुंह से ऑक्सीजन देकर सांप को सीपीआर देने की कोशिश करता दिख रहा है. दरअसल सेमरी हरचंद की तवा कॉलोनी में पुलिसकर्मी अतुल शर्मा को सांप के मौजूदगी की सूचना मिली थी. 2008 से लेकर अभी तक लगभग 500 सांपों का रेस्क्यू अतुल कर चुके हैं. अतुल ने सांप को रेस्क्यू करना खुद से डिस्कवरी चैनल देखकर सीखा है.
#MadhyaPradesh : ज़हरीले सांप की जान बचाने के लिए पुलिस वाले ने दिया CPR, VIDEO देख हैरत में पड़े लोग#CPR #SnakeRescue pic.twitter.com/FK8Xft2Myr
— NDTV India (@ndtvindia) October 26, 2023
अतुल शर्मा को जानकारी लगी की सांप पानी के पाइप लाइन में था जिसे निकालने के लिए लोगों ने पाइपलाइन में कीटनाशक को पानी में मिलाकर पाइपलाइन में डाल दिया जिसके बाद सांप बेहोश हो गया. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ दिख रहा है कि एक सांप अचेत अवस्था में है, जिसे पुलिस कॉन्स्टेबल उठाता है, और फिर उसके फन से मुंह लगाकर उसे सीपीआर देने लगता है.
सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है. एक तरफ जहां कुछ लोग इस वीडियो को देख हैरत में है. वहीं कुछ लोग पुलिसवाले की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं.