बाबा ने जावेद बताकर अपना नाम तीर्थों व ब्राह्मणों का किया अपमान ! पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाबा ने किया बड़ा खुलासा, देखें Video

खबर उत्तराखंड

हरिद्वार: हरकी पैड़ी क्षेत्र में एक फक्कड़ बाबा ने वीडियो में अपना नाम जावेद बताकर हिंदू तीर्थों और ब्राह्मणों के बारे में आपत्तिजनक बातें कहीं। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ तो हरकी पैड़ी क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। श्रीगंगा सभा सहित कई संगठनों ने आपत्ति जताते हुए आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपित को ढूंढ निकाला, जिसके बाद पता चला कि वो मुस्लिम नहीं है। वहीं बाबा ने खुलासा करते हुए बताया की किसी व्यक्ति ने उसे कुछ खिलाकर ऐसा बोलने के लिए कहा था।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने आरोपित बाबा और वीडियो बनाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपित की पहचान दिलीप बघेल निवासी गांव धमौटा थाना डौकी जिला आगरा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ था, जिसमें वह हरकी पैड़ी स्थित गंगा घाट पर किसी व्यक्ति से बात करता दिख रहा है। वीडियो में पूछे जाने पर दिलीप अपना नाम जावेद बताता है। साथ ही हिंदू तीर्थों और ब्राह्मणों के बारे में आपत्तिजनक बातें कहता है। यह वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट करते समय भी आपत्तिजनक बातें लिखी गईं।

कुछ ही घंटे में पुलिस ने आरोपित को ढूंढ निकाला

बुधवार को श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ और युवा तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित ने इसकी शिकायत पुलिस से की। मामला सांप्रदायिक बयानबाजी से जुड़ा होने के चलते पुलिस तुरंत हरकत में आई और कुछ ही घंटों में आरोपित को ढूंढ निकाला।

रोड़ीबेलवाला पुलिस चौकी में पूछताछ के दौरान आरोपित ने कहा कि किसी व्यक्ति ने नशे का लालच देकर उससे भड़काऊ बातें बुलवाईं। एसएसपी ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले आसामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *