मंगलौर विधानसभा सीट से बसपा MLA सरवत करीम अंसारी का नोएडा में निधन, सीएम धामी ने जताया शोक

खबर उत्तराखंड

रुड़की: उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट से बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी का देहांत हो गया है. बसपा विधायक नोएडा के अस्पताल में भर्ती थे. अस्पताल में इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि बहुजन समाज पार्टी के MLA सरवत करीम अंसारी तीन दिन से वेंटिलेटर पर थे. सीएम धामी ने बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन पर दुख जताया है. उधर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी उनकी पार्टी के एमएलए के निधन पर दुख जताया है.

बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी का निधन

66 साल के अंसारी का मुंबई में लंबे समय से इलाज चल रहा था. इनकी बाईपास सर्जरी हुई थी, जिससे वो रिकवर कर ही रहे थे कि तीन दिन पहले फिर उन्हें नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां आज उनका निधन हो गया. मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन की खबर उनके विधानसभा क्षेत्र में पहुंचते ही बसपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर फैल गई. पार्टी कार्यकर्ता अपने विधायक के निधन से गमगीन हो गए.

तीन दिन से वेंटिलेटर पर थे सरवत करीम अंसारी

ऐसी खबर है कि विधायक सरवत करीम अंसारी को बुखार था. जब बुखार ठीक नहीं हुआ तो वो इलाज के लिए दिल्ली चले गए. बुखार के साथ ही अंसारी को कई अन्य बीमारियां भी थी. तीन दिन पहले उनकी हालत जब ज्यादा बिगड़ गई तो उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. डॉक्टरों ने सरवत करीम अंसारी को बचाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन उन्हें बचा नहीं सके. आज सोमवार सुबह बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी ने दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ दिया.

दो बार मंगलौर से विधायक रहे सरवत करीम अंसारी

सरवत करीम अंसारी मंगलौर से दो बार विधायक रहे. 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निज़ामुद्दीन को हराया था. बसपा विधायक अंसारी 8वीं पास थे. उन्हें बसपा का दमदार नेता माना जाता था. विधायक के निधन की खबर मिलते ही उनके आवास पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जमावड़ा लग गया.

मंगलौर सीट पर होता था रोमांचक मुकाबला

दो बार बसपा विधायक रहे सरवत करीम अंसारी जिस मंगलौर सीट पर चुनाव लड़ते थे, उस पर उनका और कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजुमाद्दीन के बीच कड़ा मुकाबला होता था. 2012 विधानसभा चुनाव में सरवत करीम अंसारी ने कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को हराया था. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने बसपा के सरवत करीम अंसारी को हराकर हिसात चुकता किया था. 2022 में बसपा से चुनाव लड़े सरवत करीम अंसारी ने कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को फिर पटखनी दे दी थी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *