कुत्ते को लेकर लिफ्ट मे झगड़ा ! रिटा0 IAS ने महिला को थप्पड़ जड़ा, पति के साथ मिलकर अधिकारी पर टूट पड़ी महिला…देखें Video

क्राइम राज्यों से खबर

नोएडा: यूपी के नोएडा में एक बार फिर पॉश सोसायटी की लिफ्ट के अंदर कुत्ते (Dog In Lift) को ले जाने को लेकर विवाद सामने आया है. इस बार रिटायर्ड आईएएस और दंपति के बीच मारपीट हो गई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. वीडियो में दिखा कि कैसे एक महिला और रिटायर्ड आईएएस के बीच हाथापाई हुई.

फिर थोड़ी देर बाद उस महिला का पति भी वहां आया और रिटायर्ड आईएएस आरपी गुप्ता से मारपीट करता दिखाई दिया. घटना सेक्टर-108 स्थित पार्क्स लॉरिएट सोसायटी (Parx Laureate Society) की है. हालांकि, इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हो गया.

जानकारी के मुताबिक, महिला अपने साथ कुत्ते को लिफ्ट में ले जाना चाह रही थी. लेकिन रिटायर्ट आईएएस इसका विरोध कर रहे थे. वो उसे कुत्ता ले जाने के लिए मना करने लगे. बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. बहस के दौरान आईएएस ने जैसे ही अपना मोबाइल निकाला, महिला ने उनसे फोन छीन लिया. जिसके बाद विवाद और बढ़ गया और रिटायर्ड आईएएस ने महिला को थप्पड़ मार दिया.

इससे विवाद और बढ़ा. आस-पास और लोग भी एकत्रित हो गए. तभी उस महिला का पति भी वहां आया. फिर महिला अपने पति के साथ मिलकर रिटायर्ड आईएएस को थप्पड़ मारने लगे.

घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली सेक्टर-39 की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. सोसायटी में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. इसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट और हाथापाई होती दिखा. हालांकि, दोनों पक्षों में से किसी ने भी इस मामले में कोई शिकायत नहीं दी. आपस में ही मामला सुलझा लिया.

बता दें, नोएडा की हाईराइज सोसायटीज में अक्सर इस तरह के मामले देखने को मिलते रहते हैं. इससे पहले गौर सिटी के 7th एवेन्यू से भी ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया था. यहां एक युवक अपने कुत्ते को लिफ्ट के अंदर लाने लगा तो वहां पहले से मौजूद एक बच्चा रोने लगा. वो कुत्ते से डर रहा था. जब बच्चे की मां ने कहा कि आप दूसरी लिफ्ट से आ जाओ को युवक उनसे भिड़ गया. कहा वो इसी लिफ्ट से जाएगा. गार्ड के टोकने पर वह उससे भी भिड़ गया. फिर जब एक अन्य महिला ने भी उसे टोका और कहा कि उसने उसका वीडियो बना लिया है तो युवक वहां से चला गया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *