जीत लिया इस कंपनी ने कर्मचारियों का दिल, दीवाली गिफ्ट मे दी बाइक रॉयल इनफील्‍ड, जानिए किस कंपनी ने दिया ये शानदार तोहफा :video

राज्यों से खबर

नई दिल्‍ली. दिवाली (Diwali 2023) नजदीक आ रही है. इसके साथ ही कंपनियां भी अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस और गिफ्ट (Diwali Gifts) देने लगी हैं. कोई गिफ्ट में नकद राशि दे रही है तो कोई मिठाईयां या ड्राई फ्रुट्स. कुछ संस्‍थान कुछ महंगी चीजें भी उपहार में दे रही हैं. लेकिन, एक चाय बागान मालिक ने दिवाली गिफ्ट में अपने कर्मचारियों को रॉयल इनफील्‍ड बाइक देकर सबसका दिल जीत लिया है.

नीलगिरि जिले के कोटागिरी के एक चाय बागान मालिक से तोहफे में महंगी बाइक मिलने पर कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना नहीं है. कर्मचारियों को बाइक की चाबियां देने के बाद मालिक भी उनके साथ बाइक पर मौज-मस्ती करने निकल पड़े. इससे पहले भी कंपनी कर्मचारियों को टीवी, वॉशिंग मशीन, फ्रिज जैसे तोहफे देती रही है.

पंचकूला की फार्मा कंपनी दे चुकी है कार

हरियाणा के पंचकूला की एक फार्मा कंपनी ने अपने 12 कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट (Diwali Gift) के रूप में कार दी है. दिवाली का यह शानदार तोहफा पाने वालों में कपंनी का ऑफिस ब्‍वॉय भी शामिल है. कंपनी के डायरेक्‍टर एम के भाटिया का कहना है कि मिस्‍टकार्ट फार्मा आज कर्मचारियों की मेहनत से ही इस मुकाम पर पहुंची है. उन्‍होंने कहा कि Mitskart कंपनी कुछ साल पहले शुरू की थी. शुरू से ही यह कर्मचारी उनके साथ मिलकर काम कर रहे रहे हैं. कंपनी ने ऑफिस ब्‍वॉय मोहित को भी तोहफे में कार मिली है. भाटिया का कहना है कि मोहित शुरू से कंपनी के साथ है और पूरी मेहनत और लगन से काम करते हैं.

हीरा व्‍यापारी महंगे तोहफे देने के लिए हैं प्रसिद्ध

सूरत की चर्चित डायमंड कंपनी श्री रामकृष्‍ण एक्‍सपोर्टर (SRK) के मालिक गोविंदभाई ढोलकिया अपने कर्मचारियों को दिवाली पर महंगे तोहफे देने के लिए मशहूर हैं. वे महंगी कारें तक गिफ्ट कर चुके हैं. पिछले साल यानी 2022 में दिवाली पर उन्‍होंने अपने कर्मचारियों को तोहफे में सोलर रूफटॉप पैनल गिफ्ट में दिया था. एसआरके का डायमंड तराशने और निर्यात करने के क्षेत्र में दुनियाभर में बड़ा नाम है. करीब 1.8 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण वाली यह कंपनी वर्तमान में 6 हजार से ज्‍यादा लोगों को प्रत्‍यक्ष तौर पर रोजगार दे रही है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *