लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव टोंटी चोर से जुड़ा सवाल पूछने पर एक पत्रकार पर भड़क गए। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार करने आए अखिलेश ने उसे बीजेपी का एजेंट बता दिया। साथ ही अपने साथ मौजूद नेताओं से उसकी फोटो खींचने के लिए कहा। अखिलेश ने पत्रकार से कहा-‘अगर तुम बीजेपी के एजेंट न होते तो इतना महंगा रे बैन का नकली चश्मा न लगाए होते।’ उन्होंने उसका पूरा नाम भी पूछा। अखिलेश के भड़कने का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश के अजयगढ़ में पन्ना विधानसभा की सभा में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की प्रेस वार्ता में पत्रकार के भेष में पहुंचा अपराधिक किस्म का संदिग्ध व्यक्ति।
मध्य प्रदेश पुलिस जांच करे और बताए ये अपराधी प्रेस वार्ता में कहां से आया?@MPPoliceDeptt @DGP_MP pic.twitter.com/clkphVfP7H
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 9, 2023
यह वीडियो 9 नवंबर का है। अखिलेश यादव मध्य प्रदेश के अजयगढ़ में पन्ना विधानसभा में जनसभा करने आए थे। इसके बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित किया। इसी दौरान नूर काजी नाम के स्थानीय पत्रकार ने अखिलेश से ऐसा सवाल किया कि वह नाराज हो गए। पत्रकार ने कहा कुछ समय पहले अलीगढ़ में योगी आदित्यनाथ आए थे। उन्होंने सपा और कांग्रेस पर कई आरोप लगाए। यह भी कहा कि अखिलेश यादव टोंटी चोर हैं। पत्रकार का सवाल सुनते ही अखिलेश चौंक गए और दोबारा से सवाल पूछा। इसके बाद उन्होंने कहा- ‘ऐसा मत बोलो चश्मा लगाए हुए पत्रकार। मैं कुछ बोलूं। तुम बीजेपी के एजेंट हो। अगर बीजेपी के एजेंट न होते तो इतना महंगा रे बैन का नकली चश्मा न लगाए होते।’
‘बिके हुए लोगों को मत बुलाया करो’
अखिलेश यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा- ‘तुम इतना झूठ मत बोले। इस तरह के आदमी पत्रकारिता करेंगे। बिके हुए लोग हैं ये। बिके हुए लोगों को मत बुलाया करो।’ अखिलेश ने कहा कि मुझे नहीं पता ये पत्रकार है या नहीं। अगर मैं मान लेता हूं कि ये पत्रकार है तो यही तो लड़ाई है सामंतवाद और मनुवाद की।
सपा ने पत्रकार को बताया अपराधी, अखिलेश की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
इस बीच, अखिलेश से सवाल पूछने वाले पत्रकार को सपा ने अपराधी बताया है। सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने अखिलेश की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह शख्स अखिलेश के करीब आने का प्रयास कर रहा था। यह अखिलेश यादव की सुरक्षा में भारी चूक है। सपा मध्य प्रदेश की सरकार से इस पूरे घटना की जांच की मांग करती है। सपा ने आधिकारिक X हैंडल पर भी लिखा है- ‘मध्य प्रदेश के अजयगढ़ में पन्ना विधानसभा की सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की प्रेस वार्ता में पत्रकार के भेष में पहुंचा अपराधिक किस्म का संदिग्ध व्यक्ति। मध्य प्रदेश पुलिस जांच करे और बताए ये अपराधी प्रेस वार्ता में कहां से आया?’