देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहर के बीचों बीच सचिवालय और पुलिस मुख्यालय के पास राजपुर रोड पर स्थित रिलायंस गोल्ड शोरूम में 20 करोड़ से अधिक की डकैती मामले में अहम सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं. घटना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी में सघन चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान डकैती अपनी 02 मोटरसाइकिल रास्ते में छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने बरामद वाहनों को कब्जे में लेकर धरपकड़ की कार्रवाई तेज कर दी है.
डकैती के बाद बाइक छोड़कर भागे थे डकैत
बता दें कि गुरुवार 9 नवंबर 2023 को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जहां एक तरफ राष्ट्रपति की सुरक्षा में पूरा पुलिस महकमा जुटा हुआ था, वहीं दूसरी ओर इसी बात का फायदा उठाकर बिहार के कुख्यात गिरोह ने देहरादून शहर के राजपुर रोड में स्थित रिलायंस गोल्ड शोरूम में धावा बोल दिया था. दिन दहाड़े बंदूकों की नोक डकैतों ने 20 करोड़ से अधिक रुपए और जेवरात लूट लिए थे. बताया जा रहा हैं कि उत्तराखंड के इतिहास में ये सबसे बड़ी डकैती की घटना है.
बाइक पर थी यूपी की फर्जी नंबर प्लेट: घटना होने के बाद बदमाश फरार हुए तो पुलिस ने सभी थाना स्तर पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया था. थाना सहसपुर क्षेत्र में चल रही चेकिंग के चलते बदमाशों ने थाना सहसपुर से पहले अपनी दोनों बाइक छोड़ दीं. जब पुलिस ने बाइक बरामद की तो बाइक पर यूपी की फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी. अब पुलिस बाइक के चेसिस नंबर से चेक करने का काम कर रही है.
देहरादून पुलिस ने बरामद की डकैतों की दो बाइक
जानकारी के अनुसार आम दिनों की तरह जैसे ही गुरुवार सुबह लगभग 10:30 के बीच जब रिलायंस का शोरूम खुला गया, तभी इसी बीच ग्राहक बनकर 04 अज्ञात लोग शोरूम में घुसे. 01 व्यक्ति बाहर ही रुक गया. बताया गया कि इसके बाद शोरूम में घुसे डकैतों ने बंदूक की नोक पर शो रूम के 11 कर्मियों को अंदर ही बंधक बनाकर करोड़ों के जेवरात तसल्ली से लूटे. फिर डकैत आसानी से मौके से फरार हो गए.
एसएसपी ने डकैतों की गिरफ्तारी को चैलेंज की तरह लिया
एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि चार स्पेशल पुलिस की टीमें डकैतों की धरपकड़ में दिन रात जुटी हुई हैं. साथ ही जल्द से जल्द लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को कहीं से भी खोज कर गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस द्वारा डकैती में प्रयोग की गई दो बाइक बरामद की गई हैं. एसएसपी ने कहा है कि दून पुलिस को चैलेंज देने वाले डकैतों को कहीं से भी खोज कर लाएंगे.