पटना: शराब बंदी वाले बिहार में आए दिन अवैध शराब पकड़ाने का सिलसिला जारी है. अब राजधानी पटना में पुलिस ने 35 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है. जानकारी के अनुसार यह एक्शन पटना के अगमकुआ थाना इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर में लिया गया है. जानकारी के मुताबिक सूचना मिली थी कि 328 कार्टून अवैध शराब से भरा एक ट्रक जा रहा है. शराब को छुपाने के लिए ट्रक पर भूसा लाद दिया गया है. सूचना मिलते ही मद्यनिषेध विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की और 35 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की. मौके से ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है. ट्रक में तहखाना बनाकर शराब को उसमें छिपाकर रखा गया था.
ट्रांसपोर्ट नगर आई थी शराब की खेप
बताया जा रहा है कि इस बात की जांच की जा रही है कि पंजाब में निर्मित शराब की खेप किसके कहने पर पटना लाई गई थी. मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त दीनबंधु कुमार ने बताया है कि उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. शराब की बड़ी खेप पटना के ट्रांसपोर्ट नगर में आयी हुई थी.
स्केन मशीन से जांच करने पर खुलासा
गुप्त सूचना के बाद विभाग ने स्केनर मशीन से ट्रको की जांच की तो पाया की इमरजेंसी ड्यूटी आर्मी लिखा एक ट्रक खड़ा है. ट्रक को जब स्केन मशीन से स्केन किया गया तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब होने की पुष्टि हुई.
पुलिस स्टेशन में पकड़ी गई थी शराब
हार ही में 18 सितंबर 2023 को बिहार के हाजीपुर से शराब तस्करी का हैरान कर देने वाला माला सामने आया था. यहां शराब बेचने वाले कोई तस्कर नहीं, बल्कि खुद थानेदार और सिपाही थे. इसका खुलासा शनिवार की रात 3 बजे पटना से वैशाली के सराय थाना पहुंची उत्पाद विभाग की टीम ने किया था. थाने के परिसर में खड़ी पिकअप में शराब लोड की जा रही थी. उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करों के साथ साथ पुलिसकर्मियों को रंगे हाथ पकड़ लिया था. इस मामले में थानेदार समेत 4 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज की गई थी.