बेंगलुरु: बेंगलुरु के डोड्डाबल्लापुर में दिवाली की रात एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब उनके घर पर खबर आई कि उनके बेटे को किसी ने जान से मार दिया है। रविवार शाम को दिवाली का जश्न मनाने के लिए कुगोनहल्ली में डार्क फैमिली रेस्तरां में गए एक 19 साल के लड़के की एक गैंग ने चाकू मारकर हत्या कर दी गई। विवाद फोटोशूट को लेकर शुरू हुआ था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पहले खीचंवाई फोटो
मृतक की पहचान सूर्या के रूप में हुई हैं, जो कचेरीपाल्या का रहने वाला है और बेंगलुरु में नौकरी की तलाश में आया था। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सूर्या और उसके 2 दोस्त फोटोशूट के लिए रेस्तरां पर गए थे। रेस्तरां के कर्मचारियों ने दिवाली के मौके पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए एंट्री गेट पर स्पेशल सजावट की थी। जिसे देखते हुए सूर्या और उसके दोस्त वहां कैमरे से फोटो खीचने के लिए गए। अभी सूर्या और उसके दोस्त गेट पर फोटो खींच ही रहे थे कि इतने रेस्तरां अंदर बैठे 4 लोगों की उनके पास पहुंची और कहा कि वो लोग उनकी भी फोटो खींच दें। सूर्या और उसके दोस्त इसके लिए राजी हो गए।
मारपीट के बीच लड़के को चाकू से गोदा
सूर्या ने उन लोगों की काफी तस्वीर खींची। फोटोशूट पूरा होने के बाद आरोपियों ने फोटोज को व्हाट्सएप पर तुरंत भेजने के लिए कहा। इस पर सूर्या ने कहा कि फोटोज कैमरे में है, पहले इसे डाउनलोड करना होगा इसके बाद ही व्हाट्सएप भेजा सकता है। बस इतनी सी बात पर वो चारों लोग भड़क गए और सूर्या के साथ मारपीट करने लगे। उन्हीं में से एक ने धारदार चाकू उठाया और सूर्या पर उससे वार कर, उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर, 4 में से 2 आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।