दीपावली पर उत्तराखंड में हुए 142 सड़क हादसे, 82 जगह लगी आग, कई परिवारों के बुझ गए दीपक

खबर उत्तराखंड

देहरादूनः दीपावली के त्योहार पर जहां लोग एक दूसरे को बधाई देने में व्यस्त रहे, तो वहीं प्रदेश में विभिन्न दुर्घटनाओं के चलते कई लोगों के लिए ये त्योहार खुशनुमा नहीं रह सका. दीपावली के दिन राज्य भर में सड़क दुर्घटनाओं की कई घटनाएं घटी. इसी तरह आग लगने की विभिन्न घटनाओं के कारण भी प्रदेशवासियों की दिक्कतें बढ़ी हैं. खास बात यह है कि सामान्य दिनों के मुकाबले दीपावली के दिन आग लगने की घटनाओं में इजाफा हुआ है. जिसमें फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने में व्यस्त रहे.

46 घटनाएं पटाखों के कारण

उत्तराखंड में दीपावली के त्योहार पर लोगों ने खूब आतिशबाजी की. इस दौरान दीपावली पर जमकर आतिशबाजी के कारण आग लगने की घटनाएं भी कई जगह दिखाई दी. प्रदेश भर में दीपावली के दिन आग लगने की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ. प्रदेश में आग लगने की कुल 82 घटनाएं दीपावली के दिन रिकॉर्ड की गई है. बड़ी बात यह है कि पटाखों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या 46 रही. हालांकि, इन घटनाओं से निपटने के लिए प्रदेश भर में पहले ही कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए थे. ये आंकड़े उत्तराखंड फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज ने जारी किए.

अस्पतालों में तैयार कराए गए बर्न वार्ड

इसमें एक तरफ फायर ब्रिगेड की टीमों को राज्य भर में घटनाओं के कॉल आने पर फौरन रिस्पांस करने के लिए कहा गया था तो वहीं दूसरी तरफ विभिन्न अस्पतालों को भी बर्न के केस आने पर मरीजों का फौरन इलाज किए जाने के लिए कहा गया था. इसके लिए तमाम अस्पतालों में बर्न वार्ड भी तैयार किए गए थे, जिनमें खासतौर पर ऐसे मरीजों का ही इलाज होना था जो दीपावली के दिन आग लगने की घटनाओं के दौरान प्रभावित हुए हों.

142 सड़क दुर्घटनाएं की गई रिकॉर्ड

राज्य भर में जहां एक तरफ आग लगने की घटनाओं में इजाफा देखने को मिला और दीपावली के त्योहार के बीच कई लोगों और परिवारों की खुशियों में ऐसी घटनाओं ने खलल डाला, तो वहीं सड़क दुर्घटनाएं भी इस दौरान काफी ज्यादा रिकॉर्ड की गई हैं. ऐसी घटनाओं को लेकर पुलिस विभाग को 142 मामले सूचित किए गए हैं. राज्य भर में इन घटनाओं को रिकॉर्ड किया गया है. दीपावली पर करीब 142 घटनाएं सामान्य दिनों के मुकाबले हालांकि बहुत ज्यादा नहीं हैं, लेकिन दीपावली के त्योहार को देखते हुए इन्हें ज्यादा माना जा रहा है.

हल्द्वानी में तीन की मौत

दीपावली पर इन घटनाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तैनात रहीं. दिन भर विभिन्न घटनाओं के लिए पुलिस विभाग और दूसरे विभागों के कॉल सेंटर में इस तरह की सूचनाओं मिलती रही. उत्तराखंड में दीपावली की रात आग लगने की सबसे बड़ी घटना हल्द्वानी में रिकॉर्ड की गई है. यहां एक टेंट हाउस के गोदाम में आग लगी. इस घटना में 3 लोगों की मौत हुई है.

देहरादून शहर में 19 घटनाएं: दीपावली में देहरादून में आग का तांडव देखने को मिला. शहर में दीपावली के दिन आग की 19 घटनाएं सामने आई. जिसके कारण देहरादून अग्निशमन विभाग रात भर एक्टिव नजर आया. घटनाओं में आग का मुख्य कारण आतिशबाजी रहा. कोतवाली नगर क्षेत्र के अंर्तगत त्यागी रोड अभिनंदन होटल के सामने ढाबे में भयंकर आग लगी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. कावली रोड पेंट के गोदाम में भी आग लगी. फायर सर्विस देहरादून द्वारा काबू पाया गया. प्रेम नगर स्थित विशाल मेगा मार्ट पर आग लगने के बाद काबू पाया गया. आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. अच्छी बात ये है कि किसी भी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *