अलवर: राजस्थान के अलवर में जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते ने अपने मालिक पर ही हमला कर दिया. कुत्ते ने बुजुर्ग व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट पर काटा है. गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार ने बताया कि 6 महीने पहले ही कुत्ते को घर पर लेकर आए थे. दरअसल, मामला शहर के सदर थाना क्षेत्र के रायबका गांव का है. गांव के रहने वाले 60 साल के इस्लाम के घर में जर्मन शेफर्ड नस्ल कुत्ता पला हुआ है. बुधवार सुबह इस्लाम के घर के बाहर आवारा कुत्ते आपस में लड़ रहे थे. इसी दौरान इस्लाम का पालतू कुत्ता भी घर से बाहर निकला और आवारा कुतों के पीछे भागने लगा.
लोगों ने इस्लाम को कुत्ते से बचाया
इस्लाम अपने पालतू डॉग को वापस लाने के लिए उसके पीछे-पीछे गए. जैसे ही उन्होंने जर्मन शेफर्ड को पकड़कर खींचा तो उसने इस्लाम के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया. इस्लाम जोरों से चिल्लाने लगे. आस-पास मौजूद लोगों की नजर जब उन पर पड़ी तो उन लोगों ने किसी तरह से इस्लाम को जर्मन शेफर्ड की पकड़ से बचाया. मगर, तब तक इस्लाम गंभीर घायल हो चुके थे. उनके शरीर से खून निकल रहा था.
इस्लाम को अस्पताल में कराया गया भर्ती
परिवार के लोग अन्य लोगों के साथ मिलकर इस्लाम को इलाज के लिए इलाज के लिए राजीव गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां पर उनका इलाज चल रहा है. उन्हें शरीर में अन्य जगह पर भी कुत्ते ने काटा-नोचा है.
गांव में हो रही थीं चोरियां, 6 महीने पहले ही लाए थे कुत्ता
पीड़ित इस्लाम के बेटे रशीद ने बताया कि कुछ समय से गांव में बहुत चोरियां हो रही हैं. इसी के कारण मैं 6 महीने इस कुत्ते को लेकर आया था. मेरे पिता ही इसकी देखभाल करते हैं. इनके खाने-पीने का ध्यान रखते हैं. हमें क्या पता था कि एक दिन यह उन्हीं पर हमला कर देगा. मेरा पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं.