उत्तराखंड में कल से बिहारी महासभा का छठ महाव्रत कार्यक्रम शुरू कद्दू भात से होगी शुरुआत, जानें “नहाय खाए” में कद्दू भात का महत्व

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड में पूर्वांचल के सबसे बड़े संगठन बिहारी महासभा कल से चार दिनी छठ महापर्व मनाएगी बिहारी महासभा के अध्यक्ष ललन सिंह ने बताया कि सभा द्वारा छठ महापर्व को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है बड़े पैमाने पर घाटों की सफाई की जा रही है इसके लिए अलग अलग टीम बनाई गई है जो टपकेश्वर महादेव मंदिर प्रेम नगर चंद्रमणि और मालदेवता में कमेटी के साथ रहेगी कमेटी द्वारा सभी स्थानों पर घाटों की सफाई की जा रही है जिसके लिए सुलभ स्वच्छता की टीम से सफाई में मदद ली जा रही है अध्यक्ष ने बताया कि पहले घाटों की सफाई होगी फिर व्रत और पूजा करने वाले लोग स्नान ध्यान करके टपकेश्वर महादेव मंदिर पर एकत्रित होकर कद्दू भात प्रसाद ग्रहण करेंगे

सुलभ इंटरनेशनल स्वच्छता में दे रहा है सहयोग

बिहारी महासभा के सचिव चंदन कुमार झा ने बताया कि सभी प्रमुख घाटों पर सुलभ इंटरनेशनल द्वारा स्वच्छता में सहयोग दिया जा रहा है उनके स्थानीय जीएम  एवं क्षेत्रीय प्रबंधक उदय सिंह द्वारा सभी प्रमुख स्थानों पर घाटों की सफाई के लिए सुलभ इंटरनेशनल के वालंटियर को लगाया गया है छठ धार्मिक आस्था एवं स्वच्छता का पर्व है इसलिए पहले स्वच्छता और फिर कद्दू भात का कार्यक्रम किया जाएगा सभा द्वारा सुलभ इंटरनेशनल के मदद के लिए सुलभ के अधिकारियों को और खासकर इसके संस्थापक बिंदेश्वर पाठक को धन्यवाद भी दिया गया। नहाए खाए के दिन कद्दू की सब्जी बनायी जाती है. व्रत रखने वाले सबसे पहले इसे ग्रहण करते हैं. धार्मिक मान्‍यताओं के अलावा इसे खाने के कई सारे फायदे हैं.

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा  की शुरुआत

नहाय-खाय*(Nahay Khay) के साथ होती है. चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व हिंदू पंचांग के मुताबिक छठ पूजा कार्तिक माह  की षष्ठी से शुरू हो जाती है. लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ 17 नवंबर कल से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा. 18 नवंबर को खरना है. डूबते सूर्य को 19 नवंबर को व उगते सूर्य को 20 नवंबर को अर्घ्य दिया जायेगा.

कल नहाय खाय के साथ बिहारी महासभा करेगी छठ महापर्व शुरू

नहाय खाय की सुबह व्रती भोर बेला में उठते हैं और गंगा स्‍नान आदि करने के बाद सूर्य पूजा के साथ व्रत की शुरुआत करते हैं. नहाय खाय के दिन व्रती चना दाल के साथ कद्दू-भात (कद्दू की सब्जी और चावल) तैयार करती हैं और इसे ही खाया जाता है. इसके साथ ही व्रती 36 घंटे के निर्जला व्रत को प्रारंभ करते हैं. नहाय खाए के साथ व्रती नियमों के साथ सात्विक जीवन जीते हैं और हर तरह की नकारात्‍मक भावनाएं जैसे लोभ, मोह, क्रोध आदि से खुद को दूर रखते हैं.

कद्दू भात से नहाय खाए की शुरूआत

नहाय खाए  यह त्योहार का पहला दिन है, जिस दिन व्रती / भक्त नदी, तालाब, या किसी अन्य जल निकाय में स्नान करते हैं, खासकर गंगा नदी में वे गंगा का पानी घर लाते हैं और इस पानी से वे प्रसाद पकाते हैं.

एक धार्मिक भोजन

– नहाय खाय के दिन व्रती कद्दू, लौकी और मूंग- चना का दाल बनाती है. जिसे सबसे पहले व्रती खाती हैं. फिर घर के सदस्यों को अन्य लोगों के बीच प्रसाद के रूप में इसे बांटा जाता है और ग्रहण किया जाता है. इस दिन भक्त घर और आसपास के परिसर की सफाई करते हैं. इस दिन व्रती केवल एक बार भोजन करते हैं.

नहाय-खाय के साथ कल से छठ पूजा की शुरूआत, जानें विधि और शुभ मुहूर्त

नहाय खाए के दिन कद्दू खाने का महत्व

नहाए खाए के साथ छठ की शुरुआत होती है. पहले दिन गंगा स्नान करने के बाद कद्दू भात और साग खाया जाता है. बिहार-झारखंड की अगर बात करें तो बिहार में लौकी का प्रचलन है. छठ व्रती नहाय खाए कि दिन कद्दु का सेवन करते हैं. ऐसे में बाजारों में इसे लेकर कद्दू की डिमांड बढ़ जाती है. ऐसी मान्यता है सरसो का साग चावल और कद्दू खाकर छठ महापर्व की शुरूआत होती है. इसलिए व्रत के पहले दिन को नहाए खाए कहते हैं. इन दोनों सब्जियां पूरी तरह से सात्विक माना जाता है. इसमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने की क्षमता बढ़ती है. साथ ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अगर देखें तो कद्दू आसानी से पचने वाली सब्जी है.

कद्दू-भात खाने के फायदे?

नहाए खाए के दिन खासतौर पर कद्दू की सब्जी बनायी जाती है. व्रत रखने वाले सबसे पहले इसे ग्रहण करते हैं. धार्मिक मान्‍यताओं के अलावा इसे खाने के कई सारे फायदे हैं. कद्दू में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पर्याप्त मात्रा में मौजूद होता है, जिससे इम्यून सिस्टम स्ट्रांग होता है और व्रती बीमारियों से बचे रहते हैं. इसके अलावा, कद्दू में डाइटरी फाइबर भरपूर मात्रा पाया जाता है. इसके सेवन से पेट से जुड़ी समस्याएं दूर होती है. इसलिए छठ महापर्व के पहले दिन कद्दू भात खाया जाता है.

नहाय-खाय के दिन व्रती करें इन नियमों का पालन

नहाय-खाय के दिन से व्रती को साफ और नए कपड़े पहनने चाहिए.

साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना जरूरी होता है. पूजा की वस्तु का गंदा होना अच्छा नहीं माना जाता.

नहाय खाए से छठ का समापन होने तक व्रती को जमीन पर ही सोती है. व्रती जमीन पर चटाई या चादर बिछाकर सो सकते हैं.

घर में तामसिक और मांसाहार वर्जित है. इसलिए इस दिन से पहले ही घर पर मौजूद ऐसी चीजों को बाहर कर देना चाहिए और घर को साफ-सुथरा कर देना चाहिए.

मदिरा पान, धुम्रपान आदि न करें. किसी भी तरह की बुरी आदतों को करने से बचें.

छठ पूजा की क्या है मान्यता

मान्यताओं के अनुसार छठी मैया को सूर्य देव की बहन माना जाता है. इसलिए छठ पूजा के दौरान सूर्य की उपासना की जाती है. कहा जाता है कि सूर्य की पूजा करने से छठी मैया प्रसन्न होती हैं.

छठ पूजा के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बिहारी महासभा के अध्यक्ष ललन सिंह सचिव चंदन कुमार झा कोषाध्यक्ष रितेश कुमार पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कार्यकारिणी सदस्य आलोक सिन्हा गोविंदर मंडल के अध्यक्ष विनय कुमार सदस्य शशिकांत गिरी देवेंद्र कुमार सिंह राजेश रंजन उमेश राय बीके चौधरी  गिरधर शर्मा, कुमार रवि यादव सुरेश ठाकुर गणेश साहनी ,शंकर दास डॉ रंजन कुमार आशुतोष शांडिल्य प्रभात कुमार , सहित  सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तैयारी और व्यवस्था बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया ।।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *