देहरादून: उत्तराखंड में अगले सप्ताह से मौसम का मिजाज बदलेगा। हरिद्वार और उधम सिंह नगर को छोड़कर सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 27 नवंबर को होने वाली बारिश से तापमान में गिरावट आने से ठंड भी एकदम से बढ़ सकती है। उत्तराखंड के पहाड़ों पर भी बारिश के साथ-साथ बर्फवारी का अनुमान जताया जा रहा है। इससे मैदानी इलाके तक में ठंड में वृद्धि के आसार जताए जा रहे हैं। अभी मैदानी इलाकों में सूखी सर्दी ने लोगों की परेशानी बढ़ाई हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 27 नवंबर को उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और अल्मोड़ा में बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी दी है कि कहीं-कहीं ओलावृष्टि के साथ बिजली भी गिर सकती है। ऐसे में बिजली चमकने पर खुले में खड़े न हो और पशुओं को भी खुले में न बांधे। इसके अलावा लोगों को सचेत और सावधान रहने का अलर्ट है। हालांकि, इससे पहले देहरादून से उत्तरकाशी तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
उत्तराखंड में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है और 26 नवंबर तक मौसम सामान्य रहेगा। रात के समय तापमान गिरने से ठंड में इजाफा हो गया है लेकिन दिन के समय खासी धूप निकलने से ठंड का एहसास काम हो रहा है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में कमी आने लगी है। इसकी वजह से सुबह शाम अच्छी खासी ठंड पड़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, 26 नवंबर को पर्वतीय क्षेत्र में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार रविवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ के हिमालय क्षेत्र में सक्रिय होने के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छा सकते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हल्का हिमपात हो सकता है। इससे तापमान में गिरावट आएगी। सूखी सर्दी खत्म होगी। कंपकंपने वाली सर्दी का अहसास लोगों को होना शुरू होगा।