देहरादूनः उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने पर शासन-प्रशासन ने राहत की सांस ली है. 17वें दिन 41 मजदूर सुरक्षित सुरंग से बाहर आए. सभी को पहले चिन्यालीसौण सीएचसी में भर्ती कराया गया. उसके बाद आज उन्हें चिनूक हेलीकॉप्टर से देहरादून लाया गया और एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया. दूसरी तरफ सीएम धामी ने देहरादून सीएम आवास पर आज दीपावली मनाने की घोषणा की. उन्होंने मजदूरों के परिजनों को भी सीएम आवास पर आमंत्रित किया.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून सीएम आवास पर सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 श्रमिकों के सफल बचाव के उपलक्ष्य में ‘इगास बग्वाल’ (दीपावली) मनाई. उन्होंने श्रमिकों के परिजनों को देहरादून मुख्यमंत्री आवास पर दीपावली मनाने हेतु आमंत्रित किया. समारोह में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम में उनकी पत्नी गीता धामी, उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कई भाजपा नेता और अधिकारी मौजूद रहे. सीएम धामी ने ‘इगास बग्वाल’ समारोह में भाग लेने वाले 41 श्रमिकों में से कुछ (उत्तराखंड में मौजूद) के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया. ‘इगास बग्वाल’ समारोह के दौरान सीएम धामी ने नृत्य भी किया.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में बचाव दल के कर्तव्यनिष्ठ सदस्यों ने सभी श्रमिक भाइयों का रेस्क्यू कर विश्व पटल पर भारत के कौशल का परचम लहराया है। प्रदेश के विकास में समर्पित सभी श्रमवीरों को नमन। pic.twitter.com/DXddznGPXa
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) November 29, 2023
सीएम धामी ने इस रेस्क्यू में अपना योगदान देने वाले की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस रेस्क्यू में पीएम मोदी और केंद्रीय टीम काफी सहयोग रहा. इससे पहले सीएम धामी ने चिन्यालीसौण सीएचसी में भर्ती मजदूरों को एक-एक लाख रुपए के चेक सहायता राशि के तौर पर सौंपते हुए कहा था कि हादसे के कारण हम इस बार दीपावली नहीं मना पाए थे. अब सभी श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिए जाने के बाद आज दीपावली का जश्न मनाया जाएगा.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने की पूजा
टिहरी में उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों की 17 दिन बाद सकुशल वापसी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवदुर्गा मंदिर बौराड़ी में विशेष सामूहिक पूजा अर्चना की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि विज्ञान के साथ-साथ देवी-देवताओं के आशीर्वाद से यह मुश्किल ऑपरेशन पूरा हो सका है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम पुष्कर सिंह धामी, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी तमाम एजेंसियों का धन्यवाद किया.
डबल इंजन के अथक प्रयास से सफर ऑपरेशन
लक्सर में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी और सीएम धामी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि डंबल इंजन के अथक प्रयासों रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हुआ है. श्रमिक अब अपने परिवार के बीच फिर से दीवाली मनाएंगे.