हल्द्वानी:आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी सभी तैयारी में जुटी हुई है. भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति के वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम भी चल रही है. इसी के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर कुमाऊं और गढ़वाल में भाजपा ने अनुसूचित जाति जनप्रतिनिधि सम्मेलन के कार्यक्रम तय किए हैं. 30 नवंबर को देहरादून के बाद आज 2 दिसंबर को हल्द्वानी में भाजपा ने अनुसूचित जाति जनप्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने हिस्सा लिया.
अनुसूचित जाति जनप्रतिनिधि सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, नैनीताल जिले के प्रभारी मंत्री रेखा आर्य भी शामिल हुई. सम्मेलन में कुमाऊं मंडल के सभी भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चे के पदाधिकारी के साथ-साथ ग्राम प्रधान से लेकर पंचायत स्तर तक अनुसूचित जाति के जनप्रतिनिधि पहुंचे. सम्मेलन के माध्यम से भाजपा केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों तक पहुंचने के लिए अनुसूचित मोर्चे के जनप्रतिनिधियों को गुरु मंत्र दिए.
भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बताया अनुसूचित जाति जनप्रतिनिधि सम्मेलन का कार्यक्रम तय किया गया है. इसमें प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का कैसे लाभ पहुंचाया जा सकता है, इसकी जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. अनुसूचित मोर्चा के साथ-साथ ओबीसी मोर्चा और किसान मोर्चा के अलावा कई अन्य मोर्चे हैं. ये सभी दिन रात पार्टी और समाज के लिए कई तरह के काम कर रहे हैं. सम्मेलन में जिले के विधायकों के अलावा सूचित जाति के भारी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इस मौके पर अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा भी मौजूद रहे.