देहरादूनः देश के तीन राज्यों में भाजपा की रुझानों में भारी बहुमत से जीत के बाद उत्तराखंड के पार्टी मुख्यालय पर भी जीत का जश्न देखने को मिल रहा है. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता हो या नेता परिणाम आने के साथ ही उनका पार्टी कार्यालय में जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. इस जीत के साथ आगामी लोकसभा चुनाव की जीत का भी दावा किया जाने लगा है.
देहरादून में भाजपा मुख्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में ढोल की थाप के साथ नाच गाकर खुशी मनाई. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं का मानना है कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उन रणनीतियों की जीत है जिसके जरिए देश भर में आम जनता को लाभ मिल रहा है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह भाजपा के कार्यकर्ता चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरते हैं. उसका परिणाम है कि भाजपा राज्यों में अपनी जीत को प्रशस्त कर रही है.
इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि महिलाओं ने भाजपा को अपना समर्थन दे दिया है. भाजपा की सरकार ने भी महिलाओं के लिए तमाम योजनाएं चलाकर अपना योगदान दिया है. लिहाजा महिलाएं पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में उतरकर इस तरह के परिणाम भाजपा के पक्ष में दे रही है.
वहीं, उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कामों के आधार पर जीत हासिल करती है. इस समय देश के नायक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों को सराहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता ने केंद्र सरकार के कामों पर मुहर लगाई है. कांग्रेस का अब पूरे देश से सफाया हो रहा है.
हरिद्वार में मदन कौशिक के साथ कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न के डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं. हरिद्वार में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर दिवाली मनाई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर आतिशबाजी करते हुए जमकर डांस किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर तीन राज्यों में जीत का जश्न मनाया. भाजपा के शहर विधायक मदन कौशिक ने कहा 2024 के आम चुनावों से पहले तीन राज्यों में बीजेपी का ये प्रदर्शन उत्साह को बढ़ाने का काम करेगा. भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने विधानसभा चुनाव के नतीजों पर जनता का आभार व्यक्त किया.