मुर्शिदाबाद: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख नजदीक है. ऐसे में देश भर से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में एक शख्स पश्चिम बंगाल से यूपी की पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं. वो यूपी में अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे. उनका सफर करीब 1400 किलोमीटर का होगा.
बता दें कि इस शख्स का नाम विश्वंभर कनिका का है. विश्वंभर 4 दिसंबर की सुबह मुर्शिदाबाद के बहरामपुर से पैदल यात्रा पर अयोध्या के लिए निकले हैं. हातीनगर इलाके से पैदल निकले विश्वंभर को अयोध्या तक पहुंचने में करीब 3 महीने का समय लगेगा. इस दौरान वह करीब 1400 किमी का लंबा रास्ता तय करेंगे.
विश्वंभर कनिका का कहना है कि वो पश्चिम बंगाल में फैली अराजकता का विरोध करने और देश भर में ‘राम राज्य’ की पुनः स्थापना की मांग लेकर इस यात्रा पर निकले हैं. बकौल विश्वंभर- राम कृपा से इस लंबे सफर को स्वयं पार कर लूंगा. अपने साथ घर में स्थापित हनुमानजी की मूर्ति को ले लेकर चल रहा हूं.
विश्वंभर कहते हैं- आज राज्य भर में अराजकता फैली हुई है. हम इससे निजात पाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही अपने साथ लिए हनुमानजी की मूर्ति को अयोध्या के राम जी से मिलवाने जा रहा हूं. परिजनों से विदा लेकर सोमवार को यात्रा शुरू की है. देश, प्रदेश की जनता की खुशहाली की कामना करता हूं.
यात्रा पर रवाना से पहले विश्वंभर के पिता, मां और पत्नी ने भावुक होते हुए उन्हें विदा किया. काफी संख्या में आसपास के लोग भी इकट्ठे हुए थे. मामले की जानकारी होने पर बहरामपुर (Berhampore) से बीजेपी विधायक कंचन मोइत्रा दो दिन बाद विश्वंभर के घर पहुंचीं.
विधायक ने कहा- प्रदेश और पूरे देश की जनता की भलाई के लिए जो भी व्यक्ति इतने लंबे सफर पर पैदल अयोध्या के लिए निकल रहा है, बीजेपी उसकी पूरी मदद करेगी. हमारी पार्टी विश्वंभर की जनकल्याण की मानसिकता की सराहना करती है. फिलहाल, विश्वंभर की ये अयोध्या यात्रा इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.