पीएम मोदी ने उत्तराखंड से दिया ‘वेड इन इंडिया’ का नारा, बोले- एक डेस्टिनेशन शादी देवभूमि में करिए: Video

खबर उत्तराखंड देश की खबर

देहरादून: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी बात कही है. पीएम मोदी ने युवा से कहा कि जिस तरह ‘मेक इन इंडिया’ है उसी तरह एक ‘वेड इन इंडिया’ का आंदोलन चलना चाहिए.

देश के धन्ना सेठोंके लिए पीएम का संदेश

पीएम मोदी ने कहा कि, कहा जाता है शादी में जोड़े ईश्वर तय करता है. ऐसे में ये जोड़े अपने जीवन की यात्रा का शुभारंभ ईश्वर के चरणों में जाने की बजाय विदेश में जाकर क्यों कर रहे हैं? उन्हें देवभूमि उत्तराखंड समेत भारत के किसी भी धार्मिक स्थल पर विवाह करने चाहिए.

पीएम मोदी ने युवाओं से कहा कि जिस तरह ‘मेड इन इंडिया’ है उसी तरह एक ‘वेड इन इंडिया’ आंदोलन चलना चाहिए. धन्ना सेठों के लिए ये फैशन हो गया है, लेकिन आने वाले पांच सालों में परिवार की एक डेस्टिनेशन शादी उत्तराखंड में करिए. अगर एक साल में 5 हजार शादियां भी यहां होने लग जाएं तो यहां नया इंफ्रास्टक्चर खड़ा हो जाएगा. दुनिया के लिए उत्तराखंड एक बहुत बड़ा वेडिंग डेस्टिनेशन बन जाएगा. भारत के पास इतनी ताकत है कि अगर मिलकर तय करें तो सब हो जाएगा.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि बदलते हुए समय में भारत में भी परिवर्तन की तेज हवा चल रही है. उत्तराखंड निवेशकों के लिए बहुत बड़ा मार्केट तैयार कर रहा है. पीएम मोदी ने उत्तराखंड सरकार को हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड लॉन्च करने के लिए भी बधाई दी है. ये उत्तराखंड के लोकल उत्पादों को विदेशी बाजार में स्थापित करने के लिए बहुत अभिनव प्रयास है. ये वोकल फॉर लोकल और वोकल फॉर ग्लोबल की अवधरणा को और मजबूत करता है. इससे उत्तराखंड के उत्पादों को विदेश में बाजार मिलेगा.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *