कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों पर 290 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश का कैश बरामद, महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस को बताया इंडियन नेशनल करप्ट पार्टी

खबर उत्तराखंड

देहरादून: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से 290 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश मिला है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साहू से जुड़े ओडिशा और झारखंड के उनके ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान विभाग को अलमारी में करोड़ों रुपये भरे हुए मिले. बताया गया है कि ये कैश ओडिशा और झारखंड में मौजूद उनके घरों से बरामद किया गया है. छापेमारी के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है।

वही इस मुद्दे को लेकर आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कांग्रेस को इंडियन नेशनल करप्ट पार्टी बताया और साथ ही कांग्रेस नेताओं द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के काले चिट्ठे को गिनाया। महेंद्र भट्ट ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में जो भी व्यवस्था की थी वह इसी संसद ने की थी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब सांसद के पास इतना पैसा है तो जिसने 70 साल राज किया उसके पास कितना पैसा होगा ।

महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस के तमाम नेता भ्रष्टाचार करके गांधी परिवार की तिजोरी भरने का काम भी कर रहे हैं । महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मांग की है कि वह इस मामले में सामने आकर कुछ बोले।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *