भोपाल: मध्य प्रदेश में सीएम पद से शिवराज सिंह चौहान की विदाई हो चुकी है और मोहन यादव नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले चुके हैं। शिवराज ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है और अब उनका काम है कि वे पार्टी को कुछ लौटाएं। कई दिनों की लंबी व्यस्तता के बाद शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को अपने गांव पहुंच गए हैं। यहां पहुंचकर शिवराज ने अपना अलग अंदाज दिखाया और खेतों में ट्रेक्टर चलाया। इस काम का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो
ट्रैक्टर पर सवार होकर खेती करने चले शिवराज! MP News @ChouhanShivraj @OfficeofSSC @BJP4India @BJP4MP #BJP pic.twitter.com/nDn6gIFD1G
— MP News (@mpnewstv) December 14, 2023
शिवराज ने खेतों में की बुआई
शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रेक्टर चलाते हुए वीडियो साझा किया है। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा- “अपने मध्यप्रदेश की माटी सोना उगलती है, धरती माँ धन-धान्य से घरों को खुशहाल बना देती है। पसीने की कुछ बूँदों से माटी को नमन किया। आज खेतों की जुताई कर चने की बुआई की। वह विदिशा जिले में स्थित अपने गांव पहुंचे हैं। उन्होंने किसान भाइयों के साथ भेंट मुलाकात और चर्चा भी की।