शिकायत पर चला चाबुक.. स्वास्थ्य मंत्री के नजदीकी अधिकारी की बढ़ी मुश्किलें लेन देन के मामले में शासन ने बैठाई जांच…

खबर उत्तराखंड

देहरादून: स्वास्थ्य मंत्री के साथ नजदीकी बढ़ाने के बाद चर्चाओं में आए नर्सिंग काउंसिल के पूर्व रजिस्ट्रार रामकुमार शर्मा की मुश्किलें अब और भी ज्यादा बढ़ती हुई दिखाई दे रही है दरअसल राजस्थान में चुनाव के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के स्वागत और आओ भगत में लगे रामकुमार शर्मा के खिलाफ कांग्रेस पार्टी भारत निर्वाचन आयोग तक शिकायत लेकर पहुंची थी ।। जिसके बाद से ही रामकुमार शर्मा की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे थे । अब शासन ने भ्रष्टाचार और नियम विरुद्ध किए गए कॉलेज की मान्यता को लेकर भी शिकायतों के बाद सख्ती दिखाई है।। एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट पैरामेडिकल और नर्सिंग इंस्टीट्यूशन के द्वारा निजी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज से सिम बधाई जाने को लेकर पैसा मांगने वाले तत्कालीन उत्तराखंड नर्सिंग काउंसलिंग क्या स्थाई रजिस्टर रामकुमार शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाएगी इसके बाद शासन ने उक्त पत्र का संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी गठित की है जिसका अध्यक्ष उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के वी सी प्रोफेसर हेमचंद को बनाया गया है इसके साथ ही डॉक्टर अजीत मोहन जोरी संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महेंद्र कुमार पंत संयुक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा अथवा मनीषा ध्यानी रजिस्ट्रार उत्तराखंड नर्सिंग काउंसिल को सदस्य बनाया गया है।। राज्य में पिछले सालों में कोडियों के भाव खुले नर्सिंग कॉलेज और लगातार बिना मानक के उनमें बढ़ाई गई सीट हर तरफ विवादो में रही। अब शासन का भ्रष्टाचार पर प्रहार होता हुआ भी नजर आ रहा है जो उन अधिकारियों के लिए भी नजीर बनेगा जो सफेद पोशो का ढाल बना कर मोज काट रहे है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *