पीएम मोदी से मिले छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय, मुलाकात के बाद कही ये बात

खबर उत्तराखंड

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें भारतीय जनता पार्टी के चुनावी वादों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात के दौरान सीएम विष्णु देव साय के साथ राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने राज्य मंत्रिमंडल के गठन पर भी चर्चा की।

पीएम मोदी से की मुलाकात

सीएम विष्णु देव साय ने ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ के विकास, प्रगति और जनहित से जुड़ी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर किए पोस्ट में लिखा है कि ‘‘प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में भाजपा की डबल इंजन सरकार निश्चित ही प्रदेश में सेवा, सुशासन, जनकल्याण एवं विकास के नये कीर्तिमान स्थापित करेगी।’’

गृह मंत्री अमित शाह से मिले तीनों नेता

वहीं पीएम मोदी से मुलाकात के बाद तीनों नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। सीएम विष्णु देव साय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते इसकी जानकारी दी है। सीएम ने ‘एक्स’ पर लिखा है कि “आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात हुई। माननीय गृहमंत्री जी से छत्तीसगढ़ के विकास व विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्‍तार से चर्चा करते हुए मार्गदर्शन प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश को केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद।”

उपराष्ट्रपति से भी की मुलाकात

बता दें कि राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हराकर भारतीय जनता पार्टी पांच साल बाद सत्ता में वापस आई है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख आदिवासी चेहरे साय ने पिछले सप्ताह 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इससे पहले दिन में साय ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट की और संवैधानिक प्रक्रिया के बारे में उनके विचारों तथा ज्ञान को ‘निश्चित रूप से प्रभावी’ बताया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि ‘‘आज माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। संवैधानिक प्रक्रिया के बारे में उनके उत्कृष्ट विचार और ज्ञान निश्चित रूप से प्रभावशाली हैं।’’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *