हरिद्वार: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह आज हरिद्वार दौरे पर रहे. सबसे पहले राज्यपाल हरिद्वार स्थित सप्त ऋषि आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब नई दिल्ली के शताब्दी समारोह प्रतिभाग किया. इस दौरान राज्यपाल ने 7 प्रिंसिपल्स और 13 स्टूडेंट्स को समानित किया.
इस अवसर बोलते हुए उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्ति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा सनातन धर्म ऐसा धर्म है जो पूरी मानवता को जोड़ता है. मानव कल्याण के लिए कार्य करता है. उन्होंने कहा सनातन धर्म ने ही वासुदेव कुटुंबकम कुटुंबकम का संदेश पूरे विश्व को दिया है. अनेक चुनौतियों का सामना करने के बाद भी सनातन धर्म अलग अटल और अटूट रूप से खड़ा है. उन्होंने कहा सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करते हुए सनातन धर्म को संरक्षित और संवर्धन करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है.
उन्होंने प्रतिनिधि सभा का उल्लेख करते हुये कहा संस्था ने 100 वर्ष के इतिहास में धर्म के प्रचार, शिक्षा के विस्तार, संस्कृति के संरक्षण, समाज के कल्याण और राष्ट्र के उत्थान में अपनी निष्काम सेवायें देते हुये समय-समय पर अपने योगदान से इसे प्रमाणित भी किया है. राज्यपाल ने कहा सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा ने अपने शताब्दी वर्ष में सात राज्यों की सनातन धर्म सभाओं और शिक्षण संस्थानों के सहयोग से वर्ष भर अनेक प्रकार के धार्मिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, सामाजिक और राष्ट्रीय समारोहों का आयोजन किया. सनातन धर्म के लोक कल्याणकारी स्वरूप को जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया.