देहरादून: देशव्यापी परिवहन कारोबारियों, चालकों की हड़ताल के मद्देनजर सरकार भी अलर्ट हो गई है। सचिव परिवहन ने बैठक बुलाकर एक ओर जहां वैकल्पिक व्यवस्थाएं तैयार रखने को कहा है तो वहीं परिवहन संगठनों के प्रतिनिधियों से भी इस संबंध में बातचीत की।
सोमवार को साल के पहले दिन सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी ने प्रदेशभर में परिवहन व्यवसायियों से जुड़ी हड़ताल की खबरों के बीच बैठक बुलाई। बैठक में परिवहन मुख्यालय, आरटीओ से लेकर परिवहन निगम के अधिकारी शामिल हुए।
उन्होंने मोटर दुर्घटना कानून के विरोध में चल रही हड़ताल पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही हड़ताल बढ़ने की सूरत में वैकल्पिक व्यवस्था बनाने को कहा। उन्होंने परिवहन निगम व अन्य से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करने को कहा। जिस पर आरटीओ के स्तर से बातचीत भी की गई। सचिव ह्यांकी ने सभी परिवहन व्यावसायियों से आह्वान किया है कि वे राज्य में परिवहन व्यवस्था सुचारू रखने में अपना सहयोग दें। ताकि आमजन को परेशानी न हों।