देहरादून: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए प्रश्न लगाने को लेकर विधायकों ने उत्साह दिखाया है। अभी तक विधायकों द्वारा लगाए गए विभिन्न विषयों से संबंधित 524 प्रश्न इसका उदाहरण हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि यह विधायकों की जागरूकता को प्रदर्शित करता है कि वे अपने क्षेत्र और राज्य से जुड़े विषयों को लेकर सजग हैं। उन्होंने कहा कि विधायकों से उनका आग्रह रहेगा कि वे सदन में अपनी बात को शांतिपूर्ण ढंग से अच्छे से रखें। साथ ही राज्य की दिशा क्या हो, इस पर सारगर्भित चर्चा करें। विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी ने सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुलाई गई बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि सत्र को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। समन्वय के साथ कार्य करते हुए सत्र प्रेम से चले, आराम से चले, यह सबका प्रयास रहेगा। एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि विधानसभा में 182 कर्मचारी हैं। मार्शल भी पर्याप्त हैं। जरूरत पड़ेगी तो पुलिस की व्यवस्था करेंगे, लेकिन ऐसी स्थिति आएगी नहीं।
चाक-चौबंद रखें व्यवस्था
विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी ने इससे पहले विधानसभा भवन के सभागार में हुई बैठक में अधिकारियों के साथ सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन किया। बैठक में मंत्रियों, विधायकों, मीडिया व दर्शकों की सुविधाओं और सुरक्षा के दृष्टिगत कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।
विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही पिछले सत्रों की भांति सभी से सहयोग की अपेक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव डा एसएस संधु, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन, मंडलायुक्त सुशील कुमार, पुलिस महानिरीक्षक इंटेलिजेंस एपी अंशुमान, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल करण सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक इंटेलिजेंस निवेदिता कुकरेती समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।