दिल्ली: ट्रेन यात्रा के लिए काउंटर से टिकट खरीदना काफी मुश्किल होता है. लोगों को कई घंटे लाइन में लगना होता है…समय चाहे कोई भीड़ कभी भी कम नहीं घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है और इसी दौरान कई बार यात्रियों के साथ कुछ गलत भी हो जाता है. ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है. जहां एक रेलवे कर्मचारी ने यात्री के पैसों पर हाथों की ऐसी सफाई दिखाई. जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
#Nizamuddin station booking office
Date 22.11.22
Rs 500 converted into Rs 20 by the booking clerk.@GM_NRly @RailwayNorthern @drm_dli @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @IR_CRB @RailSamachar @VijaiShanker5 @PRYJ_Bureau @kkgauba @tnmishra111 @AmitJaitly5 pic.twitter.com/SH1xFOacxf— RAILWHISPERS (@Railwhispers) November 24, 2022
मीडिया रिपोर्ट के मुताबित ये मामला दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का है. जहां टिकट काउंटर पर रेलवे कर्मचारी ने नकद लेन-देन के दौरान यात्री को ठगने की कोशिश की…जिसका वीडियो यात्री ने बना लिया जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है और यही सोच रहा है कि कोई सरकारी कर्मचारी इस तरीके से भला किसी के साथ ऐसा कर सकता है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि टिकट काउंटर के पीछे बैठा एक शख्स पैसे की ठगी करता नजर आ रहा है. यात्री पांच सौ रुपए देकर एक 125 रुपये वाली टिकट मांगता है, लेकिन इसी दौरान रेलवे कर्मचारी अपने हाथों की सफाई दिखाता है और 500 के नोट को 20 रुपए में बदल देता है और वापस उल्टा वह कर्मचारी यात्री से पैसा मांगने लगता है. यहां तक कि वह 125 रुपये की कीमत का टिकट जारी करने के लिए और पैसे की मांग करता है.