रेलवे कर्मचारी या ठग ? टिकट काउंटर पर 500 के नोट को बना दिया 20 का नोट, सोच मे पड़ा टिकट लेने वाला, वीडियो न होती तो कोई यकीन न करता, देखें – VIDEO

क्राइम राज्यों से खबर

दिल्ली: ट्रेन यात्रा के लिए काउंटर से टिकट खरीदना काफी मुश्किल होता है. लोगों को कई घंटे लाइन में लगना होता है…समय चाहे कोई भीड़ कभी भी कम नहीं घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है और इसी दौरान कई बार यात्रियों के साथ कुछ गलत भी हो जाता है. ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है. जहां एक रेलवे कर्मचारी ने यात्री के पैसों पर हाथों की ऐसी सफाई दिखाई. जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबित ये मामला दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का है. जहां टिकट काउंटर पर रेलवे कर्मचारी ने नकद लेन-देन के दौरान यात्री को ठगने की कोशिश की…जिसका वीडियो यात्री ने बना लिया जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है और यही सोच रहा है कि कोई सरकारी कर्मचारी इस तरीके से भला किसी के साथ ऐसा कर सकता है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि टिकट काउंटर के पीछे बैठा एक शख्स पैसे की ठगी करता नजर आ रहा है. यात्री पांच सौ रुपए देकर एक 125 रुपये वाली टिकट मांगता है, लेकिन इसी दौरान रेलवे कर्मचारी अपने हाथों की सफाई दिखाता है और 500 के नोट को 20 रुपए में बदल देता है और वापस उल्टा वह कर्मचारी यात्री से पैसा मांगने लगता है. यहां तक कि वह 125 रुपये की कीमत का टिकट जारी करने के लिए और पैसे की मांग करता है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *