देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. सत्र शुरू होने से पहले ही कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़, भुवन कापड़ी, राजेंद्र भंडारी, मदन सिंह बिष्ट विधानसभा में धरने पर बैठ गए हैं. सभी कांग्रेसी विधायक विधानसभा की सीढ़ियों में बैठकर विरोध जता रहे हैं. विधायक तिलकराज हाथ में पोस्टर लेकर धरने पर बैठे हैं. जिसमें लिखा है ‘किच्छा में हाल ये गुंडागर्दी का, कि खौफ नहीं है वर्दी का…’
उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र 2022 की शुरुआत कांग्रेसी विधायकों के धरने के साथ हो चुकी है. इससे साफ हो गया है कि सत्र का पहला ही दिन हंगामेदार रहेगा. विपक्ष ने सरकार को सदन में कानून व्यवस्था पर घेरने की रणनीति तैयार कर ली है. हालांकि, दूसरी तरफ सरकार भी पूरे होमवर्क की बात बोल रही है.
सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस द्वारा नियम 310 के तहत कानून व्यवस्था पर चर्चा के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि सरकार बड़ी ही सफाई के साथ सदन में अपनी बात रखेगी. राज्य सरकार द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर जो भी कदम उठाए गए हैं वो सामने लाए जाएंगे.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी सदन में जाने से पहले मीडिया से बातचीत में बताया कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस नियम 310 के तहत सरकार से प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग करेगा. यशपाल आर्य ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा सरकार से आज प्रदेश में हो रही लूट, डकैती और बलात्कार जैसे गंभीर मामलों पर चर्चा की मांग की जाएगी.