बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक शराबी पति की हैवानियत सामने आई है. यहां शराबी पति ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी पत्नी की नाक ब्लेड से काट ली और मौके से भाग निकला. घायल पत्नी ने थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत पत्र दिया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब आरोपी पति की तलाश कर रही है. महिला का 2019 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह हुआ था. विवाह के एक साल के बाद से ही शराबी पति महिला को आए दिन परेशान करता था. आज उसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी और महिला की नाक काट दी. आरोपी प्रदीप का 2019 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह हुआ था. महिला का आरोप है कि विवाह के 1 साल बाद उसका पति बराबर उसको मारा-पीटा करता है और दहेज के लिए भी प्रताड़ित करता रहता था.पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश कर रही है.
शादी के एक साब बाद महिला को दहेज के लिए किया प्रताड़ित
पूरा मामला बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के हथौधा गांव का है. इस गांव के रहने वाले प्रदीप के साथ जिले के दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली एक महिला का विवाह 2019 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुआ था. बताया जा रहा है कि विवाह के एक साल बाद से ही पति दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित करता और मारता पीटता था. इस समय पति दिल्ली में रह रहा था. दिल्ली से आने के बाद पती पत्नी के घर पहुंच कर उसको अपने घर लाने की बात कह रहा था. पत्नी के बार बार मना करने पर वह काफी नाराज हो गया और पत्नी समेत वहां मौजूद लोगों से मारपीट करता रहा.
FIR दर्ज की फरार पति की तलाश में पुलिस
पत्नी का आरोप है कि उसका पति जब मेरे घर आता था तब बराबर लोगों से लड़ाई झगड़ा करते रहता था और अपने घर ले जाकर मुझे बार-बार मारता रहते था. महिला ने बताया कि झगड़े के दौरान पति ने मौका पाते ही ब्लैड से मेरी मेरी नाक काट दीऔर मौके से फरार हो गया. घायल पत्नी ने थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत पत्र दिया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने एफआई आरदर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर उसको जेल भेजा जाएगा. पुलिस अब आरोपी पति की तलाश कर रही है.