बिजनौर: जनपद के नजीबाबाद में एक कारोबारी ने बैंक लॉकर से लाखों रुपये के आभूषण गायब होने की बैंक प्रबंधक को सूचना दी। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी की। मोहल्ला सेवाराम निवासी कारोबारी पवन अग्रवाल का बैंक ऑफ बड़ौदा में लॉकर है। बुधवार को पवन अग्रवाल अपनी पत्नी नम्रता अग्रवाल के साथ अपना लॉकर खोलने पहुंचे। शाखा प्रबंधक सतीश कुमार के निर्देश पर बैंक अधिकारी दुर्गा शंकर शर्मा ने कारोबारी दंपती का लॉकर ऑपरेट करने के लिए कारोबारी की चाबी के साथ बैंक की लॉकर चाबी लॉकर खोलने के लिए लगाई। कारोबारी ने कुछ ही देर बाद बैंक प्रबंधक सतीश कुमार को लॉकर में रखे लाखों रुपये के आभूषण गायब होने की सूचना दी। कारोबारी ने बताया कि इससे पूर्व उन्होंने एक अक्तूबर 2022 को बैंक लॉकर खोला था। उस समय उसमें लगभग 10 से 15 लाख रुपये के आभूषण रखे थे।
कारोबारी की सूचना पर सराय चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कारोबारी ने स्वीकार किया कि उसका ताला लगा था और बैंक अधिकारी ने बैंक की एक चाबी के साथ उसका लॉकर भी खुलवाया। कारोबारी द्वारा बंद लॉकर से लाखों रुपये के आभूषण गायब होने की बात बैंक अधिकारियों और पुलिस के गले नहीं उतर रही। कारोबारी की ओर से पुलिस को बैंक लॉकर से लाखों रुपये के आभूषण गायब होने की तहरीर सौंपी गई।
बैंक में 400 से अधिक लॉकर हैं। लॉकर ऑपरेट स्वयं धारक करता है। बैंक अधिकारी सिर्फ बैंक की चाबी लगाकर अलग हो जाते हैं। कारोबारी पवन ने स्वयं अपना ताला खोला। कारोबारी दंपती ने ही लॉकर ऑपरेट किया। बंद लॉकर से आभूषण गायब होना संभव नहीं है।
– सतीश कुमार, प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा, नजीबाबाद