37 हजार फीट पर उड़ रही फ्लाइट का गेट खोलने लगी महिला, बोली -‘मुझे यीशु ने कहा…

दुनिया की ख़बर

न्यूज़ डेस्क: साउथवेस्ट एयरलाइंस (Southwest Airlines) की फ्लाइट में उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक महिला यात्री ने 37 हजार फीट पर विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की। जिसके बाद प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई और विमान से महिला यात्री को गिरफ्तार किया गया। वहीं महिला से इस हरकत के पीछे कुछ ऐसा बताया, जिसको सुनकर हर कोई परेशान है। दरअसल ह्यूस्टन,टेक्सास से कोलंबस, ओहियो जाने वाली साउथवेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट को एक यात्री की हरकत के बाद शनिवार दोपहर लिटिल रॉक, अरकंसास (Arkansas) में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। यह घटना तब हुई जब साउथवेस्ट फ्लाइट 192 ह्यूस्टन से कोलंबस की उड़ान पर थी। पायलट ने फ्लाइट के रूट को बदला और फिर अरकंसास में बिल एंड हिलेरी क्लिंटन एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने के बाद यात्री को पुलिस को सौंप दिया गया।

महिला यात्री की पहचान एलोम एगबेग्निनौ (Elom Agbegninou) के रूप में हुई, जिसको 37,000 फीट पर कथित तौर पर विमान के साइड के दरवाजे को खोलने की कोशिश करने के बाद रोका गया और गिरफ्तार करवाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 34 वर्षीय महिला ने फ्लाइट अटेंडेंट को धक्का दिया और साइड का दरवाजा खोलने की कोशिश की। गनीमत रही कि उसे एक यात्री ने रोक लिया। इधर, गिरफ्तारी के बाद अरकंसास के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट द्वारा सोमवार को जारी किए गए अदालती दस्तावेजों में कहा गया है कि एगबेग्निनौ ने “यीशु ने उसे ओहियो के लिए उड़ान भरने के लिए कहा और यीशु ने उसे विमान का दरवाजा खोलने के लिए कहा”।

डॉक्यूमेंट्स में बताया गया कि महिला फ्लाइट में अपना सिर मार रही थी और यही शब्दों को दोहरा रही थी कि “यीशु ने उसे ओहियो के लिए उड़ान भरने के लिए कहा और यीशु ने उसे विमान का दरवाजा खोलने के लिए कहा” जब तक कि उसे एक यात्री ने जमीन पर नहीं गिरा दिया। अदालत के दस्तावेजों के अनुसार जिस व्यक्ति ने उसे रोकने की कोशिश की, उसकी जांघ पर बार-बार काटा गया। अपनी गिरफ्तारी के बाद महिला ने अधिकारियों को बताया कि वह एक पादरी से मिलने मैरीलैंड जा रही थी। दिलचस्प बात यह है कि उसके पास कोई सामान नहीं था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *