राष्ट्रपति ने लक्ष्य सेन को अर्जुन पुरस्कार से किया सम्मानित, CM धामी ने दी बधाई

खबर उत्तराखंड

देहरादून: अंतरराष्ट्रीय फलक पर छाए अल्मोड़ा के शटलर लक्ष्य सेन (Shuttler Lakshya Sen) को आज राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna Award 2022) से सम्मानित किया. इस साल अर्जुन अवॉर्ड के लिए 25 खिलाड़ी चुने गए थे. सात कोच द्रोणाचार्य अवॉर्ड से और चार खिलाड़ी ध्यानचंद अवॉर्ड से सम्मानित किए गए. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी को सम्मानित किया गया. वहीं, लक्ष्य सेन को अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी और डीजीपी अशोकर कुमार ने बधाई दी है.

राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों और कोच को आज सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति ने स्टार शटलर लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया. यह दोनों इस साल थॉमस कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. वहीं, लक्ष्य ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीता था.

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और डीजीपी अशोक कुमार ने अपने-अपने ट्वीटर हैंडल पर लक्ष्य सेन को अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने लिखा है कि ‘आज राष्ट्रपति भवन में उत्तराखंड के बेटे लक्ष्य सेन को ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाना प्रत्येक उत्तराखंडवासी के लिए गौरव का क्षण है. आपकी यह अप्रतिम उपलब्धि प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है. आपके उज्जवल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं!’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *