पटना: बिहार में अक्सर देखा गया है कि जमीन मामले को लेकर प्रशासन द्वारा बुलडोजर से कार्रवाई की जाती है. हाल ही में बिहार पुलिस ने एक महिला के घर पर बुलडोजर से कार्रवाई की थी जिस पर पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) में जस्टिस संदीप कुमार (Sandeep Kumar) की बेंच में बिहार पुलिस और वकील दोनों की जमकर क्लास लगाई गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें जज पुलिस और वकील को जमकर खरी खोटी सुना रहे. वीडियो पटना हाई कोर्ट का बताया गया है जिसमें जज संदीप कुमार बिहार पुलिस और वकील को फटकार लगा रहे. जज कह रहे कि क्या यहां भी बुलडोजर चलने लगा? आप किसका प्रतिनिधित्व करते हैं. राज्य का या किसी निजी व्यक्ति का? तमाशा बना दिया है कि किसी का भी घर बुलडोजर से तोड़ देते हैं. जज ने ये भी कहा कि घूस लेकर जनता दरबार, पुलिस और सीओ मिलकर घर तुड़वा रहे हैं. अब सब अपनी पॉकेट से पांच-पांच लाख निकाल कर देंगे.
कोर्ट में बिहार पुलिस की क्लास! वीडियो पटना हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान का है..एक महिला के घर पर बुलडोजर से कार्रवाई हुई तो जस्टिस संदीप कुमार ने बिहार पुलिस को खूब फटकार लगाई..सुनें वीडियो.जज कह रहे तमाशा बना दिया है.किसी का भी घर बुलडोजर से तोड़ देंगे. Edited By-@Sinhamegha8 pic.twitter.com/nzsWn0RNUR
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) December 3, 2022
‘सिविल कोर्ट को बंद कर दीजिए’
वीडियो में जज संदीप कुमार की पीठ ने पिटीशन को पढ़ते हुए कहा कि सभी अधिकारियों की किसी न किसी भू-माफिया से मिलीभगत है. इसे पढ़कर जज बोले कि भूमि विवादों को चिन्हित करके थाना को ही पावर दे दिया है क्या निष्पादन करना का? जज बोले कि आपको समस्या है तो थाना जाएं. पैसा देकर घर तुड़वा दीजिए किसी का. सिविल कोर्ट को बंद कर दीजिए. हम यहां आपकी रक्षा के लिए हैं न कि गलत करने के लिए बैठे हैं. पीठ ने मौखिक रूप से कहा कि अदालत की शक्तियों का उल्लंघन करते हुए जिस तरह से विचाराधीन घर को ध्वस्त किया गया था उस पर पीड़ित ने अपना पक्ष रखा है.
‘भूमि माफिया के इशारे पर जमीन खाली कराने की याचिका’
पीड़ित के याचिकाकर्ता के वकील ने अदालत को सूचित किया कि याचिकाकर्ता और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भूमि माफियाओं के इशारे पर जमीन खाली करने के लिए दबाव बनाने पर झूठा मामला दर्ज किया गया है. पीठ ने याचिकाकर्ता को आश्वासन दिया कि वह याचिकाकर्ता की सुरक्षा के लिए था न कि याचिकाकर्ता को परेशान करने के लिए था. नतीजतन, अदालत ने प्राथमिकी पर रोक लगा दी और पुलिस को मामले में याचिकाकर्ता और उसके परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार करने से रोक दिया.
विनोद कापरी ने किया जज को सलाम
इधर, फिल्म निर्माता और वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापरी ने इसका वीडियो शेयर किया है. उन्होंने शनिवार को ट्विटर पर लिखा कि “पटना हाईकोर्ट के जज संदीप कुमार तक हज़ारों हज़ार सलाम पहुंचे” बुलडोज़र ही चलाना है तो अदालतों को बंद कर दें क्या? हर अदालत में ऐसे दो-चार जज हो जाएं तो इस देश की तस्वीर ही बदल जाए. विनोद कापरी ने इसके अलावा और भी ट्वीट किए और जज की तारीफ भी की है.
‘घूस लेकर जनता दरबार, पुलिस और सीओ मिलकर घर तुड़वा रहे’
जज संदीप कुमार ने कहा कि घर टूटने का पांच-पांच लाख रुपये हम सबसे दिलवाएंगे. ये पैसे वो अपनी पर्सनल पॉकेट से देंगे. ये लोग एजेंट बने हुए हैं न इसे रोका जाना चाहिए. जज साहब ने कहा कि घूस लेकर जनता दरबार, पुलिस और सीओ मिलकर घर तुड़वा रहे हैं. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि सभी कोर्ट में अपनी बारात लेकर आठ दिसंबर को आ जाइएगा. कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक, पटना पूर्व अंचल अधिकारी, पटना सिटी और प्रभारी अधिकारी, अगमकुआं पुलिस स्टेशन को व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है.