अभी कमजोर है पाकिस्तान, हमें PoK वापस लेना चाहिए, मोदी सरकार को हरीश रावत की सलाह : VIDEO

खबर उत्तराखंड देश की खबर

दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को वापस लेने की बात की है. उन्होंने कहा है कि ये मोदी सरकार के एजेंडे में होना चाहिए. उन्होंने पीओके को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि पीओके वापस लेना हमारा कर्तव्य है. कांग्रेस सरकार के दौरान संसद में इसके बारे में एक प्रस्ताव पारित किया गया था. यह मोदी सरकार के एजेंडे में होना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में पाकिस्तान कमजोर स्थिति में है. हमें पीओके वापस लेना चाहिए.

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था पीओके वापस लेने को सेना तैयार

हरीश रावत का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब हाल ही में उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी इस बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि पीओके को वापस लेने के लिए भी सेना बिल्कुल तैयार है. उन्होंने कहा था कि पीओके वापस लेने के लिए सेना तैयार है. बस सरकार के आदेश का इंतजार है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी की थी पीओके वापस लेने की बात

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने की बात की थी. उन्होंने कहा था कि पीओके को वापस लाना संसद का संकल्प है. वहां लोग पाकिस्तान के खिलाफ है. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा था कि भारत किसी को छेड़ता नहीं है और यदि कोई देश की शांति भंग करता है तो उसे छोड़ता नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत ने कभी युद्ध तथा हिंसा की वकालत नहीं की, हालांकि, वह अन्याय और दमन पर तटस्थ नहीं रह सकता. रक्षा मंत्री ने कहा, हम सभी मानते हैं कि भारत ऐसा देश है जो हमेशा से शांति प्रेमी रहा है. हमारी प्रकृति कभी युद्ध और हिंसा की नहीं रही. भारत ने न तो किसी अन्य देश पर हमला किया है और ना ही किसी अन्य देश की एक इंच भी जमीन पर कब्जा किया है. यह भारत का चरित्र है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *