पति ने नहीं समझे पत्नी के जज़्बात ! बोला – तू मेरे मैच की नहीं है, तेरी वजह से मेरी गर्लफ्रेंड हो जाती है नाराज, घर से निकाला…

क्राइम राज्यों से खबर

आगरा: युवती ने शादी के बाद सपने संजोए थे। पति से प्यार और ससुरालीजनों से बेटी जैसा व्यवहार की उम्मीद की थी, मगर ससुराल की दहलीज पर कदम रखते की सारे सपने चकनाचूर हो गए। पति उसकी तरफ देखता भी नहीं था। जब वह पति से बोलती थी तो कहता था कि तू मेरे मैच की नहीं है। तेरी वजह से मेरी गर्लफ्रेंड नाराज हो जाती है। कई कई दिन तक खाना नहीं खाती और रोती रहती है। तुझे बाहर कहीं घुमाने में मुझे बहुत शर्म आती है। यह सब ताने पत्नी सह रही थी। मगर पति के साथ ससुरालियों ने पांच लाख की मांग के लिए उसे घर से निकाल दिया। अब पति उसे गर्लफ्रेंड से दूसरी शादी करने की धमकी दे रहा है। मामला आगरा के सदर क्षेत्र का है। थाना सदर में पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें आरोप लगाया है कि उसकी शादी चार साल पहले गुजरात के जामनगर निवासी युवक से हुई थी। ससुराल में पहुंचते ही उसके सपने चकनाचूर हो गए। पिता ने काफी कुछ खर्च किया था। सुहागरात पर ही पति ने यह कहकर ताना मारा कि तू मेरे मैच की नहीं है, घरवालों की वजह से मैंने शादी की है।

आज तक नहीं निभाया पति धर्म

पीड़िता का आरोप है कि पति घर से बाहर कभी घुमाने नहीं ले जाता था। जब भी वह बाहर जाने की कहती थी तो वह बोल देता था कि तुझे घुमाने में शर्मिंदगी होती है। क्योंकि मेरी गर्लफ्रेंड है। वह नाराज होती है। कई कई दिन तक खाना भी नहीं खाती है और रोती रहती है। उसकी वजह से ही पति शारीरिक संबंध भी नहीं बनाता था। आज तक उसने कभी पति धर्म का पालन नहीं किया।

युवती ने बताया कि खर्च के लिए रुपये मांगने पर मारपीट करता। पांच लाख रुपये की मांग करने लगा। ससुराली भी उसका ही साथ देते। कुछ दिन में सब ठीक होने का आश्वासन देते रहे। मगर बाद में सास-ससुर भी उत्पीड़न करने लगे। शारीरिक और मानसिक शोषण किया गया। शादी के चार महीने बाद ही घर से निकाल दिया। जान से मारने की धमकी दी।  पति धमकी देता है कि मैं विदेश में जाकर अपने गर्लफेंड से दूसरी शादी कर लूंगा। तू मेरा कुछ नहीं कर पाएगी। थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि दहेज उत्पीड़त, मारपीट गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *