देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बुधवार को देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। दरअसल, देहरादून में उच्च शिक्षा चिंतन शिविर के अन्तर्गत राज्य स्तरीय नैक प्रत्यायन कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम हो रहा है।
हमारी ये देवभूमि सदियों से ज्ञान की भूमि रही है
इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में उच्च शिक्षा चिंतन शिविर के अन्तर्गत राज्य स्तरीय नैक प्रत्यायन कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित किया और अपने संबोधन में कहा- इस दो दिवसीय चिंतन शिविर में प्रतिभाग कर रहे सभी प्रबुद्धजनों का स्वागत। इस शिविर में शिक्षा की गुणवत्ता का सुधार हो, प्रसार हो, उसके लिए हम सब यहां चिंतन करने वाले हैं। हमारी ये देवभूमि सदियों से ज्ञान की भूमि रही है।
हम सबका सौभाग्य है कि जो भी इस देवभूमि से जुड़ा है, उसके ऊपर देवों की कृपा है। मैं आप सभी का यहां पर स्वागत करता हूं। मुझे विश्वास है कि इस मंथन से ज्ञान रूपी अमृत निकलेगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
सीएम पुष्कर सिंह धामी के संबोधन की बातें-
- जी-20 की जो अध्यक्षता भारत को मिली है, उसमें 3-3 दिनों का प्रतिनिधिमंडल उत्तराखण्ड भी आने वाला है। इससे देवभूमि भी विश्व स्तर पर आएगी। आज हम प्रधानमंत्री जी की अगुवाई में दुनिया में अर्थव्यवस्था के मामले में 5 वें नंबर पर आ गए हैं।
- देश ने आज जो नई शिक्षा नीति अपनाई है, वो आप सभी के परिश्रम का प्रतिफल है। उत्तराखण्ड ने नई शिक्षा नीति लागू की है। नई नीति के माध्यम से हमारे युवाओं का सर्वांगीण विकास होगा। युवा उद्यमी बन सकेगा, स्टार्ट अप कर सकेगा।
- दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा पहुँचाने में NAAC जैसी प्रतिष्ठित संस्था हमें सहयोग कर रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सबके सहयोग से हमारी सरकार उत्तराखण्ड को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में कामयाब होगी।