ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई लड़की, RPF ने बचाई जान, देखें खतरनाक मंजर का VIDEO

राज्यों से खबर

भोपाल: भारत में एक मशहूर कहावत है, ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय.’ इसका जीता-जागता उदाहरण देश के पहले वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला. यहां एक छात्राट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बुरी तरीके से फंस गई. छात्रा को देखकर लग ही नहीं रहा था वो बच पाएंगी लेकिन वहां मौजूद लोगों और आरपीएफ के कारण समय रहते ही बहुत बड़ी घटना टल गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग जवानों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो रानी कमलापति स्टेशन का है. यहां गाड़ी संख्या 12975 मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस जब प्लेटफॉर्म से रवाना होने लगी तो एक छात्रा ने यहां उतरने की कोशिश में गिर गई और वह ट्रेन के बीचोंबीच बुरी तरीके से फंस जाती है. तभी वहां मौजूद आरपीएफ के आरक्षक इंदर यादव तथा जीआरपी के आरक्षक विक्रम ने सतर्कता दिखाते हुए छात्रा को बचाया. यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

यहां देखिए वीडियो

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छात्रा अपने परिजनों को छोड़ने के लिए स्टेशन आई थी लेकिन वह ट्रेन के अंदर चली गई थीं और जब ट्रेन चलनी शुरू हुई थी तो छात्रा उतरने की कोशिश करने लगी और उतरने के दौरान पैर फिसलने के कारण छात्रा ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस जाती है. इस हैरान कर देने वाले वीडियो में सबसे अच्छी बाच यह रही कि छात्रा को ज्यादा चोट नहीं आई.

आरपीएफ लोगों को ऐसी ही घटनाओं से बचाने के लिए जानी जाती है. ऐसे कई उदाहरण हैं जब सतर्क आरपीएफ कांस्टेबलों ने ऐसी दुर्घटनाओं से लोगों को बचाया है. इस वीडियो को ट्विटर पर @jsuryareddy नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक सैकड़ों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं. लोग इस पर कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सर, आप ही रियल हीरो हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- आरपीएफ की बदौलत रेलवे सुरक्षित है. इस विभाग के हर अधिकारी को ऐसा ही होना चाहिए.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *