मथुरा : पुलिस लाइन गणेशरा कालोनी से दो सिपाहियों के घर से एक पुलिसकर्मी की पत्नी ने चोरी की थी। गुरुवार को थाना हाईवे पुलिस ने जीआरपी के सिपाही की पत्नी को कालोनी से ही गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया। महिला की निशानदेही पर वाशिंग मशीन के अंदर छिपाकर रखे करीब 22 लाख रुपये के गहने भी बरामद कर लिए। आरोपित महिला को जेल भेजा गया है। ये महिला पहले कालोनी के लोगों से मेलजोल बढ़ाती और फिर उनके घर से चोरी कर लेती।
विधायक श्रीकांत शर्मा के गनर रहे अनिल यादव और वर्ष 2018 में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर तैनात रहे सिपाही विनय कुमार के मकान से लाखों रुपये के गहने चोरी हुए थे। पुलिस ने विनय कुमार के यहां चोरी की घटना में फाइनल रिपोर्ट भी लगा दी थी। सिपाही अनिल कुमार यादव ने चोरी की रिपोर्ट थाना हाईवे में एक हेड कांस्टेबल की पत्नी के विरुद्ध नामजद कराई थी। जांच में पता चला कि जिस महिला को नामजद कराया गया, उसने चोरी नहीं की है। चोरी की वारदात जीआरपी में तैनात सिपाही संजीव की पत्नी नीतू यादव ने की है।
पुलिस ने नीतू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों सिपाहियों के यहां इसी ने चोरी की थी। थाना प्रभारी छोटे लाल ने बताया, महिला की निशानदेही पर गहने बरामद कर लिए गए। गहनों को महिला ने वाशिंग मशीन को खोलकर उसमें छिपा दिया था। बरामद गहनों में विनय कुमार के घर से चुराए गए गहने भी मिले। इनकी कीमत करीब 22 लाख रुपये है।
थाना प्रभारी ने बताया, आरोपित महिला पीड़ित सिपाही अनिल यादव की रिश्तेदार है। आरोपित महिला पहले कालोनी के लोगों से व्यवहार बनाकर उनके घर आती-जाती थी। इसी बीच में कीमती सामान की जानकारी करने साथ ही अलमारी की चाबी चुरा लेती थी। मौका पाकर चोरी कर लेती थी। चोरी का पर्दाफाश करने वाले टीम में एसएसआइ सुरेंद्र सिंह भाटी, चौकी प्रभारी राधापुरम एस्टेट मनिन्द्र कुमार, महिला एसआइ मिथलेश उपाध्याय, कांस्टेबल अभिषेक कुमार शामिल रहे।