मैनपुरी : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को मैनपुरी में मीडिया से बातचीत में प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकारी बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रहे हैं. इनसे जनता को न्याय की उम्मीद नहीं है. अधिकारी बीजेपी के नेता बनकर कार्य करेंगे तो न्याय कौन देगा.
किसी को न्याय की उम्मीद नहीं
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुये कहा कि ऐसे हालात पैदा किये गये हैं कि किसी को न्याय नहीं मिल सकता है. इस सरकार से न्याय की उम्मीद न करें. अधिकारी व कुर्सी पर बैठे कई लोग बीजेपी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी बनकर फैसला ले रहे हैं. अधिकारी बीजेपी के नेता बनकर कार्य करेंगे तो न्याय कौन देगा.
कानपुर व कन्नौज पुलिस की कस्टडी में हुई मौत पर उठाये सवाल
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कानपुर में व्यापारी की कस्टोडियल डेथ पर भी सवाल उठाये. अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस व बीजेपी के लोगों का दबाव रहा होगा तभी थाने में मारपीट हुई. बाद में उसकी जान चली गयी. उन्होंने कहा कि इसी तरह की घटना कन्नौज में हुई है. कन्नौज की घटना की दोषी वहां की महिला विधायक और जिलाधिकारी हैं. इस सरकार में महंगाई-बेरोजगारी चरम सीमा पर है न्याय की उम्मीद सरकार से नहीं कर सकते हैं.
मैनपुरी की जनता को धन्यवाद दिया
अखिलेश यादव ने कहा कि वह शनिवार को मैनपुरी की जनता को धन्यवाद देने आये हैं. जिन कार्यकर्ताओं ने जनता के पास जाकर समाजवादी पार्टी के पक्ष में जनता को जोड़ने का कार्य किया है, उनसे मुलाकात की. करहल के लोगों ने उपचुनाव में जसवंत नगर के बाद सबसे अधिक वोटों से जिताया, उनका आभार व्यक्त किया है.
सरकार ने जो वादे किये नहीं हुए पूरे
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि करहल विधानसभा के लोगों ने पहले हुए चुनाव में भी उनकी मदद की थी. बीजेपी बड़े-बड़े नेता आये थे, लेकिन जनता ने समाजवादी पार्टी की मदद की थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी बात करने में आगे है लेकिन सच्चाई में उनके काम जमीन पर शून्य है. बीजेपी को आंकलन करना चाहिए के दिल्ली व लखनऊ की सरकार ने जो भी वादे किये, क्या उसे पूरा किया है.