सिरोही : कहानी पूरी फिल्मी है। राजस्थान पुलिस का कारनामा जानकार आपके होश उड़ जाएंगे।दरअसल, एक नाबालिग से दुष्कर्म में पुलिस जिस आरोपी को पकड़कर लाई मेडिकल जांच में वह महिला निकली। आइए आपको यह पूरा केस बतातें हैं। यह मामला है राजस्थान के सिरोही का।
Rajasthan | On 28th Nov, a minor from Sirohi registered a complaint that she was raped when she went to a washroom. We conducted the probe & arrested the accused. During the medical test, it was revealed that the accused is a woman, not man: Maya Pandit, Station Officer, Sirohi pic.twitter.com/9H3R8R0E5j
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 17, 2022
दो दिन गायब रही बच्ची
28 नवंबर को पुलिस के पास एक नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई गई। बच्ची दो दिन गायब रही थी। बच्ची ने खुद लौटकर अपने परिजनों के माध्यम से यह एफआईआर दर्ज करवाई। मासूम बच्ची का मामला होने के चलते पुलिस तु़रंत हरकत में आई परिजनों व बच्ची के बयान के बाद 5 दिसंबर को मेड़ा निवासी शंकर (25 साल) को इस मामले में पकड़ा गया।
मेडिकल जांच में हुआ खुलासा
असल कहानी अब शुरू होती है। जब पुलिस आरोपी का मेडिकल करवाने पहुंची तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। डॉक्टरों ने बताया कि आरोपी महिला है और उसकी तीन साल की एक बेटी भी है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बच्ची को बहला-फुसलाकर जरूर ले गई थी लेकिन उसने दुष्कर्म नहीं किया। वह ऐसा कर ही नहीं सकती
घर चलाने के लिए पुरुष के भेष में रहती थी
जांच में यह पता चला कि बच्ची ने परिजनों के कहने पर झूठा आरोप लगाया था। वहीं, आरोपी अकेली है वह अपने घर चलाने के लिए पुरुष के भेष में रहती और काम कर अपनी बच्ची को पालती है। अब पुलिस बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। परिजनों के खिलाफ जांच की जार ही है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।