नई दिल्ली: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 9वें राज्य में प्रवेश कर चुकी है. जिसमें राहुल की यह यात्रा राजस्थान के बाद अब हरियाणा में प्रवेश कर चुकी है. इस दौरान फ्लैग एक्सचेंज के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी का गुस्सा देख वहां मौजूद कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता हैरान रह गए. इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है, जिसमें राहुल गांधी मंच पर सेल्फी ले रहे एक कार्यकर्ता का हाथ झटकते नजर आ रहे हैं. राहुल के इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने भारत जोड़ो यात्रा के साथ-साथ राहुल गांधी का घेराव भी शुरू कर दिया है. वायरल वीडियो को शेयर करते हुए पूर्व मंत्री और बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौर ने लिखा. ‘मोहब्बत की दुकान के फीके पकवान’. राठौर ने आगे लिखा कि कांग्रेस के लिए जनता सिर्फ वोट बैंक है. तुष्टिकरण की राजनीति तो इनकी रग-रग में है. भारत जोड़ो यात्रा तो सिर्फ एक नाटक है. हालांकि बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
'मोहब्बत की दुकान के फीके पकवान'
कांग्रेस के लिए जनता सिर्फ वोट बैंक है। तुष्टिकरण की राजनीति तो इनकी रग-रग में है। भारत जोड़ो यात्रा तो सिर्फ एक नाटक है। pic.twitter.com/HZ6yISYsnS
— Col Rajyavardhan Rathore (Modi Ka Parivar) (@Ra_THORe) December 21, 2022
हमने हिंदुस्तान की राजनीति के लिए विजन दिया: राहुल गांधी
वहीं दूसरी तरफ राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर के मेवात जिले में राहुल गांधी ने कहा कि हमने हिंदुस्तान की राजनीति के लिए विजन दिया है. मुझे खुशी है कि राजस्थान के सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने फैसला लिया है कि महीने में एक बार पूरी कैबिनेट और नेता 15 किमी चलें. जनता के बीच जाकर उनकी बात सुनकर काम करें. हरियाणा के मेवात में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि आज-कल नेताओं और जनता के बीच खाई बन गई है. नेता सोचते हैं कि जनता की बात सुनने की जरूरत नहीं और घंटों लंबा भाषण देते हैं. इस यात्रा ने उसको बदलने की कोशिश की है. आज हम चलते हैं, सभी नेता जनता की बात सुनते हैं और 7-8 घंटे चलने के बाद हम 15 मिनट भाषण देते हैं.
अब तक 8 राज्यों से गुजर चुकी यात्रा
कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अब तक आठ राज्यों-तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से गुजर चुकी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में की जा रही पदयात्रा ने अब तक 2,800 किलोमीटर से अधिक दूरी तय की है. जिसके बाद अब यह यात्रा हरियाणा में दाखिल हुई है.
राहुल की यात्रा में शामिल हो चुकीं ये हस्तियां
राहुल गांधी की यात्रा में अब तक पूजा भट्ट, रिया सेन, सुशांत सिंह, स्वरा भास्कर, रश्मि देसाई, आकांक्षा पुरी और अमोल पालेकर, पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल रामदास, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, एनसीपी की सुप्रिया सुले और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन समेत कई हस्तियां शामिल हो चुकी हैं.