बंदरों ने ले ली 22 साल की लड़की की जान, छत पर भगाने गई थी बंदर और फिर हुआ ये हादसा…

राज्यों से खबर

बागपत: जनपद के चांदीनगर में रटौल कस्बे में बृहस्पतिवार को छत पर बंदरों के झुंड से डरकर एक युवती नीचे गिर गई। जिसकी दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। कस्बे के लोगों ने बंदरों को पकड़वाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार रटौल के रहने वाले ज्ञासुद्दीन के मकान की छत पर बृहस्पतिवार को बंदरों का झुंड आ गया। जो छत पर सूखे कपड़ों को फाड़ने लगे। तभी ज्ञासुद्दीन की बेटी नरगिस (22) छत पर बंदरों को भगाने के लिए गई। तभी बंदरों के झुंड ने नरगिस पर हमला कर दिया। जिससे डरी नरगिस का पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।


वहीं उपचार कराने के लिए परिवार वाले नरगिस को लेकर खेकड़ा सीएचसी में पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। ज्ञासुद्दीन ने बताया कि दिल्ली के जनरल अस्पताल में उपचार के दौरान नरगिस की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया।

जल्द पकड़वाएं जाए बंदर
नरगिस की मौत होने के बाद ग्रामीणों ने बंदरों को नहीं पकड़वाने पर रोष जताया। कस्बावासी शकील, शहजाद, अब्दुल आदि ने बताया कि कुछ समय पहले बंदरों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर घायल कर दिया था। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के अधिकारी बंदरों को जल्द पकड़वाएं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *