बस्ती मे शौचालय बना सोच का विषय, तस्वीर देखकर आप भी सोच मे पड़ जाएंगे, लोग कह रहे कर दिया पैसा बर्बाद…

राज्यों से खबर

बस्ती: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का एक शौचालय (Special Toilet) इन दिनों काफी चर्चाओं में है। एक जिले के सरकारी अमले की ऐसी करतूत सामने आई है कि आप भी हैरान रह जाएंगे। सोशल मीडिया पर फोटो सामने आने के बाद जिला प्रशासन भी सकते में आ गए। आनन-फानन में मौके पर अधिकारी पहुंचे तो उनके भी होश फाख्ता हो गए। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

बस्ती जिले में हुआ ये कारनामा

दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है। यहां के कुदरहा विकास खंड की ग्राम पंचायत गौरा धंधा में एक सरकारी सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शौचालय के कमरे में अधिकारियों की अनदेखी के कारण दो सीटें लगा दी गई हैं। गांव में से किसी एक शख्स से इसका फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

फोटो सामने आते ही मचा हड़कंप

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये फोटो जिले के अधिकारियों तक भी पहुंचा है, जिसके बाद हड़कंप मच गया। वरिष्ठ अधिकारी ने जांच के लिए बीडीओ को मौके पर भेजा। उन्होंने पड़ताल की तो मामला सही पाया गया। इसके बाद संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इस अजीबोगरीब शौचालय की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर है

जानकारी के मुताबिक यह गांव जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी है। करीब 10 लाख रुपये की लागत से इस सामुदायिक शौचायल को तैयार किया गया है। बताया गया है कि वर्ष 2020 में इस शौचालय का काम पूरा हो चुका है। वर्तमान में काफी सफाई कर्मियों को यहां तैनात किया गया है। बहरहाल मामला काफी चर्चाओं में है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *