रुड़की – विगत कुछ समय पहले रुड़की को संगठनात्मक तौर पर जिला घोषित करने के बाद कार्यकारिणी घोषित की गई लेकिन तभी से ही ये विवादों में रहा कि 6 विधानसभा वाले रूड़की जिले की कार्यकारिणी में जिन 18 पदाधिकारियों को चुना गया उनमे से जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति समेत लगभग 10 पदाधिकारी रुड़की विधानसभा से ही चुने गए । जिसकी शिकायत कुछ प्रमुख कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व से कर चुके है । इसी बीच भाजपा युवा मोर्चा की कार्यकारिणी की घोषणा से पहले इस मामले में नया मोड़ तब ले लिया जब गौरव कौशिक के जिला अध्यक्ष बनने की चर्चा भी सरेआम होने लगी ,जो कि रुड़की विधानसभा के निवासी है और जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति के आवास के करीब ही निवास करते है और उनके करीबी बताए जाते है ।
आपको बता दे कि गौरव कौशिक भाजपा के युवा कार्यकर्ता है और उनके पिता सतीश कौशिक राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के करीबी माने जाते है और रुड़की स्थित ब्लू सफायर होटल के स्वामी है । राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के कार्यक्रम का केंद्र यही होटल रहता है । अब जिस तरह से गौरव कौशिक जिला अध्यक्ष बनाने की चर्चाएं तेज है तो इसका एक मुख्य कारण यह भी देखा जा रहा है । वही सूत्रों की माने तो संगठन के कुछ पुराने कार्यकर्ताओ में इस बात को लेकर नाराजगी भी है रुड़की के संगठनात्मक जिला बनने के बाद जिस तरह से उम्मीद जताई जा रही थी शामिल हुई 6 विधानसभा के कार्यकार्यो को बराबरी का सम्मान मिलेगा वैसा होता नही दिखा और ग्रामीण विधानसभा के कार्यकर्ताओं की अनदेखी के आरोप भी लगाए जा रहे है । अब युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष के तौर पर गौरव कौशिक के नाम की चर्चा हुई तो उनकी राज्यसभा सांसद से पारिवारिक संबंध सबसे बडी वजह मानी जा रही है और युवा मोर्चा अध्यक्ष पद भी रुड़की विधानसभा में अगर दिया जाता है तो संगठन पर अन्य ग्रामीण विधानसभा कार्यकर्ताओ को सम्मान देने का दबाव बना रहेगा । बहरहाल घोषणा से पहले गौरव कौशिक के नाम को लेकर जिस तरह से चर्चाएं तेज है वहीं कुछ अन्य नाम की भी पैनल की लिस्ट में बताएं जा रहे है जिसमे गोविंद पाल , गौरव त्यागी अर्जुन सिंह के नाम भी शामिल होने का जिक्र है ।
अब देखना होगा कि रुड़की को संगठनात्मक जिला बनाने के बाद पहला अध्यक्ष पद के लिए गौरव कौशिक को चुना जाएगा या संगठन सभी समीकरण को ध्यान में रखते हुए तालमेल बनाकर कोई अन्य फैसले से संतुष्ट करेगा ।