फल-सब्जी की खरीदारी कर रहे थे सैकड़ों लोग, तभी बीच में से फट गई धरती: गड्ढे में समा गई गाड़ियां और ठेलियां : VIDEO

राज्यों से खबर

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शुक्रवार को सनसनीखेज घटना हो गई. शहर के गोशामहल इलाके में शुक्रवार को अचानक सड़क धंस गई. भीड़भाड़ भरे इलाके में सड़क धंसने से उस पर खड़ी गाड़ियां और फल-सब्जी से भरी ठेलियां गड्डे में समा गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ियों को बाहर निकलवाने का काम शुरू किया. घटना में कुछ लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.

पुलिस के मुताबिक गोशामहल इलाके में धंसी सड़क (Hyderabad Goshamahal Road Collapse) नाले के ऊपर बनाई गई थी. शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे वहां पर फल- सब्जियों की ठेलियां लगी हुई थी. काफी लोग अपने वाहनों से वहां पर चीजें खरीदने के लिए पहुंचे हुए थे. अचानक तेज आवाज के साथ सड़क बीच में से फट गई और फल-सब्जी से लदी ठेलियां गड्डे में समा गई. सड़क पर खड़ी गाड़ियां भी गड्डे में गिर गईं. हादसे के दौरान सड़क पर खड़े कई लोग भी गड्ढे में जा गिरे, जिन्हें बाद में बाहर निकाला गया.

क्रेनों की सहाया से निकाली गाड़ियां

शाहीनायथगंज पुलिस थाने के इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई. उसमें एक व्यक्ति को चोटें आई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं बाकी लोगों को मामूली चोटें आई थीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. उन्होंने बताया कि घटना (Hyderabad Goshamahal Road Collapse) की सूचना मिलते ही क्रेनों की सहायता से गाड़ियों और ठेलियों को बाहर निकालने का अभियान शुरू कर दिया गया. यह घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है.

कांग्रेस राज ने हुआ भ्रष्टाचार

गोशामहल क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजा सिंह ने कहा कि इस पुल (Hyderabad Goshamahal Road Collapse) का निर्माण वर्ष 2009 में कांग्रेस के शासनकाल में हुआ था. उन्होंने आरोप लगाया कि इस पुल के निर्माण में खराब लोहे का इस्तेमाल किया गया, जिससे यह लोगों का वजन नहीं सह सका और कुछ ही समय में ढह गया. विधायक ने आरोप लगाया कि यह सीधे सीधे भ्रष्टाचार है, जिसकी जांच होनी चाहिए.

सोशल मीडिया पर छाई रही घटना

सड़क के धंसे की यह घटना (Hyderabad Goshamahal Road Collapse) शुक्रवार को सोशल मीडिया पर भी खूब छाई रही. लोग इस घटना पर हैरानी और नाराजगी दोनों जताते रहे. एक यूजर ने कहा कि जब तक नेता-अफसर और ठेकेदार पैसों का गबन करना बंद नहीं करेंगे, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी. वहीं एक इंटरनेट यूजर ने कहा कि घटना काफी डरावनी थी. अचानक सड़क धंसने से जिस तरह गाड़ियां उसमें समा गई, उससे कई लोगों की जान जा सकती थी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *