भोपाल: ‘नायक’ अवतार में पूरे मध्य प्रदेश में घूम-घूमकर गैर जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के एक फैसले ने बुधवार को सबको चौंका दिया. सीएम शिवराज ने निवाड़ी जिले के कलेक्टर तरुण भटनागर को भरे मंच से हटाने का फरमान सुनाकर सबको हैरान कर दिया. इसके साथ ही, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ओरछा के तहसीलदार को भी हटाने के आदेश दिए हैं. निवाड़ी जिले में महाराजा खेतसिंह खंगार की जयंती पर गढ़कुंडार महोत्सव आयोजित किया का जा रहा है. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज के साथ जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद थे.
नायक अवतार में पूरे एमपी में घूम घूमकर गैर जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवाड़ी जिले के कलेक्टर तरुण भटनागर को भरे मंच से हटाने का फरमान सुनाकर सबको हैरान कर दिया@ABPNews @abplive @ChouhanShivraj @brajeshabpnews pic.twitter.com/XhjPZyqcFs
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) December 28, 2022
डिंडौरी कलेक्टर की तारीफ, निवाड़ी कलेक्टर पर एक्शन
मुख्यमंत्री ने निवाड़ी के गढ़कुंडार महोत्सव में भरे मंच से डिंडौरी के कलेक्टर विकास मिश्रा की तारीफ की और कहा, ‘वे दिन रात मेहनत करते हैं. लेकिन निवाड़ी जिले के कलेक्टर ने अपेक्षाओं को पूरा नहीं किया है. उनके खिलाफ कई तरह की शिकायत मिली हैं. मैं तत्काल प्रभाव से निवाड़ी जिले के कलेक्टर को हटाता हूं.’ इसके साथ ही, उन्होंने ओरछा के तहसीलदार संदीप शर्मा को भी हटा दिया.
‘निवाड़ी जिला मुझे प्राणों से प्यारा‘
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा, “निवाड़ी जिला मुझे प्राणों से प्यारा है. यहां की जनता के बीच से मुझे गंभीर शिकायतें मिली हैं. मैं किसी का अपमान नहीं करता हूं. जो शासकीय कर्मचारी अच्छा काम करते हैं, मैं उनका स्वागत सत्कार करता हूं. कई तरह की शिकायतें उनके खिलाफ मिली हैं. इसी को लेकर तत्काल प्रभाव से निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर को हटाता हूं. ओरछा तहसीलदार संदीप शर्मा को भी अनियमितताओं के चलते तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.”
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि निवाड़ी में जमीनों में गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं. उनके खिलाफ (कलेक्टर) शासकीय भूमि के क्रय-विक्रय में हेर फेर की शिकायत मिली थीं. इसलिए कार्य में लापरवाही बरतने पर यह कार्रवाई की है. इस दौरान उन्होंने जमीन से जुड़े मामले की जांच के निर्देश भी दिए.